IND vs NZ: बेंगलुरु में बारिश से टेस्ट का समय बदला, जानें मौसम का ताजा अपडेट
Bengaluru Latest Weather Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में शुरू होना है। हालांकि लगातार बारिश होने की वजह से मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका है। मौसम विभाग ने बताया है कि बेंगलुरु में सुबह 9 बजे 24 प्रतिशत बारिश की संभावना है। मैच शुरू होने की टाइमिंग वैसे तो 9.30 बजे है, लेकिन बारिश के चलते इसके समय से शुरू होने की उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग ने बताया कि सुबह 10.30 बजे 43 प्रतिशत और 11.30 बजे 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है। पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण पूरे शहर में जलभराव हो गया है। इससे दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। बारिश की वजह से ही भारत और न्यूजीलैंड की टीमों का प्रैक्टिस सेशन भी रद्द हुए हैं।
The #INDvsNZ Bengaluru Test unlikely to start on time. Been raining continuously since 7am. Covers firmly in place, with not a lot of activity on the outfield ☔️ pic.twitter.com/MXUmkh34vl
— Ashish Pant (@ashishpant43) October 16, 2024
बेंगलुरु का घंटे के हिसाब से मौसम अपडेट (16 अक्टूबर)
सुबह 10 बजे, बारिश की 5% संभावना।
सुबह 11 बजे, बारिश की 5% संभावना।
दोपहर 12 बजे, बारिश की 8% संभावना
दोपहर 1 बजे, बारिश की 51% संभावना।
दोपहर 2 बजे, बारिश की 51% संभावना
दोपहर 3 बजे, बारिश की 47% संभावना
दोपहर 4 बजे, बारिश की 14% संभावना।
दोपहर 5 बजे, बारिश की 14% संभावना।
यह भी पढ़ें: ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी
मौसम को लेकर टॉम लैथम क्या बोले?
न्यूजीलैंड की टीम ऐसी टीम है, जिसने मौसम का साथ देने पर अकसर भारत को परेशान किया है। टीम एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ ऐसा ही करना चाहेगी। कीवी कप्तान टॉम लैथम का मानना है कि मौसम के कारण तेज गेंदबाजों को खेलने में काफी मदद मिलेगी।
लैथम ने मंगलवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमें इस तरह के मौसम की उम्मीद नहीं थी। यह उतना गर्म नहीं है जितना हमने अनुमान लगाया था। हम यहां खेले गए पिछले मैच की समीक्षा करेंगे, लेकिन इस समय निश्चित रूप से कुछ कहना मुश्किल है।' बेंगलुरु में मौसम की स्थिति को देखते हुए भारतीय टीम गेंदबाजी संयोजन पर भी विचार कर सकती है।'
पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मो. सिराज, आकाश दीप।