IND vs NZ: क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बारिश बन सकती है विलेन? जानें वेदर अपडेट
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मैच मुंबई में आज (1 नवंबर) से खेला जाएगा। इस मैच में सभी की निगाह टीम इंडिया पर टिकी हुई है। पहले दो मैच मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब टीम इंडिया सम्मान की लड़ाई को जीतना चाहेगी। वहीं, WTC फाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच टीम इंडिया इस मैच में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी। हालांकि इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है। आइये जानते हैं कि मुंबई टेस्ट मैच में मौसम कैसा रहेगा।
मुंबई टेस्ट में बारिश बन सकती है विलेन
मुंबई टेस्ट के पहले दिन मौसम विलेन बन सकता है। यहां पर पहले दिन बारिश हो सकती है। बाकि अन्य चार दिनों में बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में मैच में कोई भी रुकावट नहीं आएगी।
Shubman Gill has Started Practicing in The PCA Stadium ahead IND vs NZ 3rd Test Match#ShubmanGill pic.twitter.com/OIbM9ytOSk
— Ahmed Says (@AhmedGT_) October 28, 2024
ये भी पढ़ें: BAN vs SA: रबाडा ने एक साथ तोड़ा 2 पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे
जानें कैसी रहेगी पिच
मुंबई की पिच लाल मिट्टी से बनी हुई है। इस वजह से तेज गेंदबाजों को एक्स्ट्रा बाउंस और स्पीड मिल सकती है। जैसे-जैसे पिच ड्राई होगी, यहां पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलेगा। शुरुआत के दो दिन बल्लेबाजों को यहां पर आसानी रहेगी। इसके बाद स्पिनर्स अपना जलवा दिखा सकते हैं।
India enter the third Test against New Zealand looking to avoid a clean sweep, and they’ll have to do it without Jasprit Bumrah! https://t.co/WaoqcbYQD8
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 1, 2024
9 बजे शुरू हो सकता है मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच में टॉस सुबह 9 बजे होगा। जबकि मुकाबला सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर होगा। आप इस मैच को स्पोर्ट्स18 पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इसे जियो सिनेमा एप्लीकेशन पर भी फ्री में देख सकते हैं।
Pitch for the 3rd Test between Ind vs Nz pic.twitter.com/fTTnQgGE7Z
— GSMS Media (@GsmsMedia) October 30, 2024
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन:
टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात