IND vs NZ: रोहित शर्मा का 'दांव' उन्ही पर पड़ा उल्टा, अब मैच बचाने के लिए क्या करेगी टीम इंडिया?
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को पहली पारी में सिर्फ 156 रन पर ही समेट दिया। वहीं, न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे। इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने एक दांव चला था, जो अब उन्ही पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है।
रोहित शर्मा का प्लान हुआ फेल
पुणे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने स्पिन ट्रैक बनवाया था। पुणे टेस्ट मैच में पिच को बनाने के लिए काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया था। इस मिट्टी में स्पिनर्स को मदद मिलती है। टीम इंडिया की प्लानिंग स्पिन ट्रैक में कीवी बल्लेबाजों को फंसाने की थी। लेकिन रोहित शर्मा का ये दांव उल्टा ही पड़ गया। कीवी बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स का सामना अच्छी तरह से किया है।
BCCI's captain vs New Zealand's captain 😥#INDvsNZ pic.twitter.com/VQdEco2f3i
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) October 25, 2024
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने टीम इंडिया के लिए इस पिच पर मुश्किल बढ़ा दी। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट मिचेल सैंटनर ने लिए। उन्होंने 53 रन देकर 7 विकेट हासिल किया। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भी 2 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने पहली पारी में 9 विकेट लिए हैं।
टीम इंडिया के बल्लेबाज हुए फेल
पहले टेस्ट मैच की तरह पुणे में भी टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। टीम इंडिया की पहली पारी 156 रन पर ही सिमट गई थी। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन जडेजा ने बनाए। उन्होंने 38 रन की पारी खेली। उनके अलावा टीम के पांच बल्लेबा दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। न्यूजीलैंड ने अभी तक टीम इंडिया पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ऐसे में टीम इंडिया को वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
Aisa lag raha hai sirf Washington Sundar hi khelne aaya hai iss test me 🥲
7 wickets + 18* with the bat in FIRST Inning 💥
And already took 3 wickets in SECOND Inning 👊#WashingtonSundar #Sundar #INDvsNZ #indvsnzl pic.twitter.com/7rsEro7WvB
— abhi¹⁸ (@CricCineHub) October 25, 2024