IND vs NZ: टेस्ट सीरीज हारने के बाद एक्शन मोड़ में BCCI, खिलाड़ियों के लिए जारी किया सख्त फरमान
India vs New Zealand: टीम इंडिया को शनिवार को पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 113 रनों से हार मिली। इससे टीम का घरेलू मैदान पर 12 साल से टेस्ट सीरीज ना हारने का सिलसिला भी टूट गया। टीम पर अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस शर्मनाक हार के बाद अब टीम मैनेजमेंट एक्शन मोड़ में आ गई है, जहां उसने तीसरे टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के लिए नया फरमान जारी कर दिया है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए अब सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। इस फैसले के बाद सभी खिलाड़ियों का मुंबई टेस्ट शुरू होने से दो दिन पहले प्रैक्टिस सेशन में शामिल होना जरूरी होगा। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, 'टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन प्रैक्टिस के लिए उपस्थित रहने को कहा है। यह जरूरी है और कोई भी इसे छोड़ नहीं सकता है।'
NO OPTIONAL TRAINING SESSION FOR TEAM INDIA...!!!
- Team management has asked the players to be present for two days of practice on October 30 & 31 ahead of the Wankhede Test. [Devendra Pandey From Express Sports] pic.twitter.com/15TfJuWYVc
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 26, 2024
ये भी पढ़ें;- IND vs NZ: क्या इन 4 सीनियर प्लेयर्स को बाहर करने का आ गया टाइम? कतार में खड़े हैं ये चार युवा
पहले ऑप्शनल था ट्रेनिंग सेशन
इससे पहले खिलाड़ियों के लिए टेस्ट मैच शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ट्रेनिंग करना ऑप्शनल था ताकि वो तरोताजा रह सकें। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चौंकाने और शर्मनाक टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब ऐसा नहीं होगा। अकसर देखा गया है कि सीनियर ट्रेनिंग से बचते हैं या खेल शुरू होने से पहले हल्की ट्रेनिंग करना पसंद करते हैं।
टीम के लिए काफी अहम तीसरा टेस्ट
मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट टीम इंडिया के लिए अब काफी अहम हो गया है। जीत से न केवल भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगा, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू होने से पहले टीम को जरूरी मूमेंटम भी मिलेगा। जहां तक भारतीय क्रिकेट टीम का सवाल है तो पुणे टेस्ट खत्म होने के बाद रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं, जबकि टीम के बाकी मेंबर सोमवार को मुंबई पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें;- IND vs NZ: कागजी शेर मैदान पर ढेर, धरा का धरा रह गया कोहली-रोहित का अनुभव, कुछ तो शर्म करो टीम इंडिया!