whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs NZ: पहले टेस्ट मैच में महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकले विराट कोहली, बने इस एलीट लिस्ट का हिस्सा

IND Vs NZ: बेंगलुरू टेस्ट में विराट कोहली पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। वो 9 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि उन्होंने इस मैच में एक बड़ा कारनामा कर दिया।
11:54 AM Oct 17, 2024 IST | Ashutosh Singh
ind vs nz  पहले टेस्ट मैच में महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकले विराट कोहली  बने इस एलीट लिस्ट का हिस्सा

IND Vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में आकाशदीप और गिल की जगह सरफराज खान और कुलदीप यादव को मौका मिला है। गिल गर्दन में दर्द की वजह से इस मैच में नहीं खेल पाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने इस मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

Advertisement

विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले टेस्ट के दौरान एमएस धोनी को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। यह विराट कोहली का 536वां अंतरराष्ट्रीय मैच है।

Advertisement

Advertisement

महेंद्र सिंह अपने करियर में 535 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने भारत के लिए 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस टेस्ट मैच में भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं।

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिलेगा सरफराज खान को मौका

View Results

भारत के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीसमयमैचरनविकेट
सचिन तेंडुलकर1989-201366434357201
विराट कोहली2008-2024536*270419
एमएस धोनी2004-2019535170921
राहुल द्रविड़1996-2012504240645
रोहित शर्मा2007-20244861927612
एम अजहरुद्दीन1984-20004331559312
सौरव गांगुली1992-200842118433132
अनिल कुंबले1990-20084013409953
युवराज सिंह2000-201739911686147
हरभजन सिंह1998-20163653545707

भारत की खराब शुरुआत

पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम इंडिया ने 13 रन पर ही अपने 3 विकेट खो दिए हैं। रोहित शर्मा (2), सरफराज खान (0) और विराट कोहली (0) ने आज निराश किया।

दोनों देशों की प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरोर्के

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो