whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

IND vs PAK: 12 साल में पहली बार...विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा, रोहित का प्लान फेल!

Virat Kohli IND vs PAK: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी-20 विश्व कप के मुकाबले में फ्लॉप रहे। कोहली महज 3 गेंद ही खेल सके, जिसमें उन्होंने 4 रन बनाए।
09:57 PM Jun 09, 2024 IST | Pushpendra Sharma
ind vs pak  12 साल में पहली बार   विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा  रोहित का प्लान फेल
Virat Kohli

Virat Kohli IND vs PAK: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से टी-20 विश्व कप के हाई-प्रोफाइल मुकाबले में करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने महामुकाबले में निराश किया। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन रविवार को उन्होंने झटका दिया। वह दूसरे ओवर में 3 गेंदों में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए।

 दूसरे ही ओवर में हो गए आउट

विराट को दूसरे ओवर में नसीम शाह ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई गेंद पर आउट किया। इस बॉल पर विराट ने कवर पॉइंट के ऊपर से चौका ठोकना चाहा, लेकिन वे बीट हुए और उस्मान खान के हाथों कैच आउट हो गए। विराट के विकेट के बाद भारतीय फैंस में मायूसी छा गई। विराट के आउट होने के बाद अब सवाल सवाल उठने लगे हैं कि क्या विराट कोहली को ओपनिंग में भेजने का निर्णय गलत साबित हुआ?

फेल रहा रोहित का एक्सपेरिमेंट

दरअसल, विराट ने टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 12 साल में हमेशा अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने 2012 से 2024 तक टी-20 इंटरनेशनल के 11 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 70.28 के औसत से 492 रन जड़े हैं। खास बात यह है कि ये सभी रन उन्होंने तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। पहली बार उन्होंने दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी की। जहां वे एग्रेसिव सोच के साथ नजर आए और मात खा गए। रोहित शर्मा का ये एक्सपेरिमेंट फेल रहा।

यशस्वी के साथ होनी चाहिए ओपनिंग

विराट के आउट होने के बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर भी इस बात को लेकर चर्चा करते नजर आए। जतिन सप्रू ने कहा- तीसरे स्थान पर उतरकर उन्होंने जितने भी मैच खेले हैं, उन्होंने हमेशा एंकर की भूमिका निभाकर टेंपो सेट करने का प्रयास किया है। उनका स्ट्राइक रेट 138 का है। इसलिए हमारा मानना है कि रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल को उतारकर लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन होना चाहिए था।

ये भी पढ़ें: विराट-अनुष्का ने कैंसर से जूझ रही लड़की के लिए किया नेक काम, हर्षा भोगले ने किया खुलासा 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भूला…रोहित शर्मा से टॉस के दौरान हुआ ब्लंडर, बाबर आजम की छूट गई हंसी, देखें वीडियो 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: नासाउ की पिच में क्या है गड़बड़? रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

ये भी पढ़ें:- IND Vs PAK: मैच से पहले सोशल मीडिया पर लगी मीम्स की झड़ी, नहीं रोक पाएंगे हंसी

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘भारत जीता तो बिकिनी में शेयर करूंगी फोटोज’

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो