IND vs PMXI: 6 बॉल में चटकाए 4 विकेट, हर्षित राणा ने गेंद से बरपाया कहर
IND vs PMXI 2 day Warm up Match: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं। वहीं अब दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। उससे पहले टीम इंडिया और पीएम एकादश के बीच चार दिवसीय वार्मअप मैच कैनबरा में खेला जा रहा है। जिसका आज दूसरा दिन है। पहले दिन का खेल बारिश के चलते बिना टॉस किए रद्द कर दिया गया था। वहीं दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने गेंद से कहर बरपाया।
हर्षित ने 6 बॉल में झटके 4 विकेट
पर्थ टेस्ट में हर्षित राणा को टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था। पहले मैच में भी हर्षित ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं अब वार्मअप मैच में भी हर्षित का पिंक बॉल से कहर देखने को मिला है। हर्षित ने कंगारू बल्लेबाजों को चारो-खाने चित कर दिया। वार्मअप मैच में हर्षित ने दूसरे दिन 6 गेंद के अंदर 4 विकेट चटकाए। अपने महज दो ओवर के अंदर ही हर्षित ने पीएम एकादश को बैकफुट पर ला दिया था।
HARSHIT RANA HAS TAKEN 4 WICKETS IN THE SPACE OF 6 BALLS 🤯 🔥 pic.twitter.com/OcMA7SNMGP
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 1, 2024
ये भी पढ़ें:- पर्थ की हार नहीं पचा पा रहे कंगारू! कैनबरा में खुली पोल, बारिश में भीगने को मजबूर भारतीय खिलाड़ी
क्या एडिलेड में बरपाएंगे कहर?
रेड बॉल के बाद अब हर्षित का पिंक बॉल से भी कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया को एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से ही खेलना है। ऐसे में अब दूसरे टेस्ट मैच में भी हर्षित का कमाल देखने को मिल सकता है।
𝐑𝐀𝐍𝐀 𝐉𝐈 𝐎𝐍 𝐅𝐈𝐑𝐄 🔥
Double blow by #HarshitRana, dismisses a settled Clayton and follows up with Davies, rattling Australia’s batting order in the #PinkBallTest 🤯#AUSvINDonStar Warm-up match 👉 LIVE NOW on Star Sports! #ToughestRivalry pic.twitter.com/t7DkGfLPja
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 1, 2024
सैम कोनस्टास ने जड़ा शतक
मुश्किल में पीएम एकादश के लिए सैम कोनस्टास ने मोर्चा संभाला। जब टीम के विकेट लगातार गिर रहे थे तब सैम कोनस्टास ने सूझ-बूझ से बल्लेबाजी करते न सिर्फ को आगे बढ़ाया बल्कि 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से शानदार शतक भी लगाया।
ये भी पढ़ें:- ICC को मिला नया अध्यक्ष, जय शाह बने वर्ल्ड क्रिकेट के नए बॉस