IND vs SA: क्या भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें लेटेस्ट अपडेट
IND vs SA: टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला कल यानी 8 नवंबर को डरबन में खेल जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। टीम इंडिया इस साल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था। ऐसे में अफ्रीकी टीम से बदला लेना चाहेगी।
जानें कैसा रहेगा मौसम
साउथ अफ्रीका दौरे को कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल यादगार बनाना चाहेंगे। हालांकि इस मैच में मौसम अड़चन डाल सकता है। दरअसल, डरबन में होने वाले पहले मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ये मुकाबला स्थानीय समयानुसार शाम 5:00 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा। वेदर रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान बारिश हो सकती है।
एक्यूवेदर के अनुसार, मैच की शुरुआत में आसमान बादलों से घिरा रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन स्थानीय समयानुसार शाम 7:00 बजे बारिश होने की संभावना 47% तक है। वहीं, बाकी दिन बारिश की संभावना 50 प्रतिशत से ज्यादा है। अगर मौसम का ये पूर्वानुमान सही होता है तो यह मैच रद्द भी हो सकता है।
संजू सैमसन पर टिकी सभी की निगाह
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मैच संजू सैमसन ने शानदार शतक बनाया था। ऐसे में अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन के पास टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का मौका होगा। अगर वो साउथ अफ्रीका एक और शतक बना देते हैं तो टी20 टीम में उनकी जगह पक्की हो सकती है।
इसके अलावा रमनदीप सिंह इस मैच में डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लिस्ट ए मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में वो भी एक्शन में नजर आ सकते हैं।
दोनों टीम इस प्रकार हैं:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैश्य, आवेश खान, यश दयाल।
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रेयान रिकेल्टन, एंडील सिमेलेन, लुथो सिपामला (तीसरा और चौथा मैच), और ट्रिस्टन स्टब्स।