IND vs SA:केशव महाराज के आगे टीम इंडिया के दिग्गज ढेर, एक ही ओवर में बदला मैच का रुख
IND vs SA 2024 T20 WC Final: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। रोहित शर्मा, पंत और सूर्यकुमार यादव कुछ खा नहीं कर सके।
महाराज ने बदला मैच का रुख
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। विराट कोहली ने पहले ही ओवर में तीन चौके लगाए थे। अगले ही ओवर में रोहित शर्मा ने दो चौके लगाकर अपने इरादे भी जाहिर कर दिए थे। लेकिन इसके बाद महाराज ने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया। उन्होंने सबसे पहले रोहित शर्मा और फिर पंत को आउट कर दिया। रोहित शर्मा ने दो चौके की मदद से 5 गेंदों में 9 रन बनाए, जबकि पंत खाता भी नहीं खोल पाए।
The Final has started with a bang 💥
The Proteas take three important scalps as India score 75/3 at the end of the 10-over mark.#T20WorldCup | #SAvIND | 📝: https://t.co/spzxupEqkF pic.twitter.com/1ywcvuZRWj
— ICC (@ICC) June 29, 2024
सूर्यकुमार यादव भी हुए फेल
दो विकेट गिरने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि सूर्यकुमार यादव कुछ बड़ा धमाल कर सकते हैं। लेकिन वो भी सिर्फ तीन रन बना कर आउट हो गए। वो तीन रन बना कर रबाडा का शिकार हो गए।
दोनों टीमों ने प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों ने ही अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
View this post on Instagram
यहां देखें दोनों देशों की प्लेइंग XI
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीकाः एडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन,, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया और तबरेज शम्सी