IND vs SA: गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या बैटिंग में होगा धमाल, जानें दूसरे टी20 मैच में कैसी होगी पिच
IND vs SA: टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 61 रन से करारी मात दी है। पहले मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया था। वहीं, अब साउथ अफ्रीका की कोशिश दूसरे टी20 मैच में वापसी करने की होगी। दोनों देशों के बीच मैच सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। तो आइये जानते हैं कि इस मैच में पिच से किसे सबसे ज्यादा मदद मिल सकती है।
इस मैदान पर खेले गए हैं 4 टी20 मैच
सेंट जॉर्ज पार्क में अभी तक चार मैच खेले गए हैं। इसमें से दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में जीत हासिल की है। जबकि दो बार लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत मिली है। इस मैदान पर पहला मैच 2007 में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था।
जानें कैसी रहेगी पिच
अगर पिच की बात करें तो यहां तेज गेंदबाजों को उछाल मिल सकता है।ऐसे में बल्लेबाजों को शुरू में सतर्क रहने की जरूरत है। वो कुछ देर पिच पर रहने के बाद रनों की गति को बढ़ा सकते हैं। इस पिच पर स्पिनर्स भी अपना जलवा दिखा सकते हैं।
भारत को मिली थी हार
सेंट जॉर्ज पार्क में टीम इंडिया ने अभी तक सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ही थे। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रनों का स्कोर था। लेकिन बारिश की वजह से लक्ष्य को छोटा कर दिया था। साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियमानुसार 152 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
दोनों देशों की टीम
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्कराम, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स
भारत की टीम: एडेन मार्कराम, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स