whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs SA: संजू सैमसन बना सकते हैं महारिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में कभी न हुआ ऐसा

Sanju Samson Record: पिछले दो मैचों में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में महारिकॉर्ड बनाने का मौका है।
12:26 PM Nov 10, 2024 IST | Mohan Kumar
ind vs sa  संजू सैमसन बना सकते हैं महारिकॉर्ड  वर्ल्ड क्रिकेट में कभी न हुआ ऐसा
sanju samson

India vs South Africa: टीम इंडिया टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका से रविवार को दो-दो हाथ करेगी। इस मैच में पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। सैमसन अगर इस मैच में भी शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वो दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने टी-20 मैचों में शतक की हैट्रिक लगाई है। वर्ल्ड क्रिकेट में सैमसन के अलावा अब तक तीन बल्लेबाज लगातार दो मैचों में शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं, जिसमें फ्रांस के गस्टव मैकेन, साउथ अफ्रीका के राइली रूसो और इंग्लैंड के फिल सॉल्ट का नाम शामिल है।

Advertisement

सैमसन ने 47 गेंदों पर जड़ा शतक

सैमसन ने शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में 47 गेंदों पर शतक बनाया, जिससे वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। 29 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी पारी में दस छक्के और सात चौके लगाए। इस शतक के साथ वो टी-20 इंटरनेशनल में लगातार शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Advertisement

पूरी पारी में सैमसन का दिखा कूल अंदाज

अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए संजू पूरी मैच में जोरदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं, जिससे भारत 15 ओवर में 160 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रहा। हालांकि शतक पूरा करने के बाद वह कुछ देर के लिए अपना संयम खो बैठे और नकाबायोमजी पीटर की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच दे बैठे।

Advertisement

भारत ने बनाए 202 रन

सैमसन की इस धांसू पारी की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 202 रन बनाए, जो कि अगर आखिरी ओवरों में विकेट नहीं गिरते तो और भी ज्यादा हो सकते थे। भारत ने पारी के आखिरी ओवरों में 35 रन पर छह विकेट गंवा दिए। टीम एक समय 230-240 रनों के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन आखिरी ओवरों में विकेट गिरने की वजह से उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? BCCI ने सुनाया फाइनल फैसला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो