IND vs SA: सूर्यकुमार यादव के कैच का एक और वीडियो वायरल, क्या रोहित ने खो दी थी उम्मीद?
Suryakumar Yadav Catch: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में लिया गया कैच चर्चा का विषय बना हुआ है। सूर्या ने आखिरी ओवर में इस अविश्वसनीय कैच की बदौलत साउथ अफ्रीका के फिनिशर डेविड मिलर को आउट किया। हालांकि इस बेहतरीन कैच पर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि उनका पैर बाउंड्री कुशन को छू गया था। अब सूर्या के कैच का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या रोहित ने खो दी थी उम्मीद?
एक यूजर ने एक्स पर वीडियो को शेयर किया है। जिसमें फैन ने लिखा- "रोहित ने बॉल उड़ती हुई देखी तो सभी उम्मीदें खो दीं। वह नीचे झुक गए, लेकिन फिर सूर्या ने गेम को जीत लिया।" वहीं एक दूसरे फैन ने कहा- "यहां तक कि सिक्योरिटी में लगे अफसर भी भारत का समर्थन कर रहे थे। यह दिल को छू लेने वाला है।" सूर्या के कैच का नया वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
This video is Goat because:
- Clears the allegations of Pakistanis crying that Sky touched boundary cushion
- Reaction of Rohit Sharma when ball went in air.
- Security Guard pre mature celebrationsVideo Credit
su.shaant / Instagram #RohitShama #cricket #T20WorldCupFinal… pic.twitter.com/hLSypIqAqW— Riseup Pant (@riseup_pant17) July 2, 2024
सूर्या ने दिखाई बेहतरीन फील्डिंग
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बॉल बाउंड्री की ओर उड़ी, रोहित शर्मा ने सिर झुका लिया। वह अपने पैरों पर हाथ रखकर इस कैच के पूरा होने की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन सूर्या ने शानदार फील्डिंग का नजारा दिखाते हुए बॉल को बाउंड्री के अंदर जाने से रोक लिया। फिर खुद अंदर से बाहर आकर कैच को पकड़ लिया। इस अद्भुत कैच को देख सुरक्षा में लगे लोग भी झूम उठे।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में मिली हार के बाद डेविड मिलर ने तोड़ी चुप्पी, शेयर की इमोशनल कर देने वाली पोस्ट
Suryakumar Yadav takes a game-changing catch in the T20 World Cup Final pic.twitter.com/ePIdKFIAhO
— Jomboy (@Jomboy_) June 29, 2024
शॉन पोलाक ने की सूर्या की तारीफ
आपको बता दें कि सूर्या के कैच पर सवाल उठाने वालों को साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज शॉन पोलाक ने जवाब दिया है। उनका मानना है कि बाउंड्री कुशन पहले ही हिल गया था। उसका सूर्या के कैच से कोई लेना-देना नहीं है। पोलाक ने इस कैच की जमकर तारीफ की। वहीं सूर्या ने भी इस कैच पर अपनी बात रखी है। उनका कहना है कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त था कि ये कैच क्लीन है। मुझे पता था कि मैंने बाउंड्री रोप को नहीं छुआ है। मैंने इसकी काफी प्रैक्टिस की है।
ये भी पढ़ें: Video: क्या एनरिक नॉर्टजे ने हिला दी थी बाउंड्री, सूर्या के कैच विवाद पर सामने आई नई तस्वीर
ये भी पढ़ें: Video: ‘नहीं मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड’, विराट कोहली पर पूर्व भारतीय का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के पूर्व कोच अस्पताल में भर्ती, संदीप पाटिल ने मांगी मदद
ये भी पढ़ें: IND Vs ZIM: कितने बजे से शुरू होगा भारत-जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला? नोट कर लें टाइमिंग