IND vs SA: तीसरे टी20 में वरुण चक्रवर्ती के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं अश्विन-बिश्नोई का ये महारिकॉर्ड
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आज तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हराया था। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की थी। अब सभी की निगाह तीसरे मैच में पर टिकी हुई है। इस सीरीज में एक भारतीय गेंदबाज का दबदबा देखने को मिला है। इस भारतीय गेंदबाज का नाम वरुण चक्रवर्ती है। उन्होंने इस सीरीज में अभी तक 8 विकेट लिए हैं। वहीं, अब वरुण की निगाह इस सीरीज में एक बड़े रिकॉर्ड पर है।
तोड़ सकते हैं अश्विन का रिकॉर्ड
भारत के लिए अभी तक एक टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई के नाम संयुक्त रूप से है। श्रीलंका के खिलाफ साल 2015-16 में खेली गई टी20 सीरीज में अश्विन ने 13.88 के औसत से 9 विकेट लिए थे।
वहीं, साल 2023-24 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई ने 18.22 के औसत से 9 विकेट लिए थे। अगर वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो उन्होंने अभी तक इस सीरीज में 2 मैचों में 5.25 के औसत से 8 विकेट लिए हैं। ऐसे में अगर वो आज 2 विकेट ले लेते हैं तो इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
ICC Rankings में मचाया तहलका
टीम इंडिया में वापसी करने के बाद वरुण चक्रवर्ती का परफॉरमेंस बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 5 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। इसका फायदा उन्हें टी20 रैंकिंग में भी हुआ है। उन्होंने 110 स्थानों की छलांग लगाते हुए तहलका मचा दिया है।
वो संयुक्त रूप से हार्दिक पांड्या के साथ 64वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वरुण चक्रवर्ती के रेटिंग प्वाइंट 459 हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी दो और टी20 मैच हैं। ऐसे में उनके पास रैंकिंग में और ज्यादा सुधार करने का मौका है।