whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

IND vs SL: कैसा रहेगा पल्लेकेले का मौसम, क्या बारिश बिगाड़ेगी रोमांच? जानें लेटेस्ट अपडेट

IND vs SL 1st T20 Pallekele Weather: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई को टी-20 सीरीज का मुकाबला पल्लेकेले में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा, आइए जानते हैं...
05:55 PM Jul 25, 2024 IST | Pushpendra Sharma
ind vs sl  कैसा रहेगा पल्लेकेले का मौसम  क्या बारिश बिगाड़ेगी रोमांच  जानें लेटेस्ट अपडेट
IND vs SL: पल्लेकेले का मौसम।

IND vs SL 1st T20 Pallekele Weather: भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर है। जहां टीम इंडिया 27 जुलाई से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के बाद टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। शनिवार को टी-20 सीरीज के पहले मैच के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। ये मैच श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7 बजे से होगा। जहां टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे, तो वहीं श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका के हाथों में होगी। भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर की हेड कोच के रूप में ये पहली सीरीज होगी। इसलिए ये मैच कई मायनों में खास होगा। आइए जानते हैं कि पहले मैच के दौरान पल्लेकेले का मौसम कैसा रहेगा...

कैसा रहेगा पल्लेकेले का मौसम? 

मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, शाम 6 बजे तूफान आ सकता है। जबकि 100 प्रतिशत तक बादल छाए रहने की संभावना है। रात 11 बजे तक बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान बारिश पड़ने की भी संभावना है। करीब 3 घंटे तक बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

बारिश से रद्द हुआ मुकाबला तो क्या होगा? 

बारिश पड़ने की स्थिति में ये देखा जाएगा कि कितने बजे तक मुकाबले को पूरा कराया जा सकता है। हो सकता है कि 10-10 ओवर का मुकाबला करवा दिया जाए। अगर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो मैच ड्रॉ हो जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच मुकाबले के लिए सिर्फ दो ही मैच रह जाएंगे। सभी मैच पल्लेकेले शाम 7 बजे से ही खेले जाएंगे।

टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा भारी 

भारत-श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 19 में भारत और 9 में श्रीलंका की जीत हुई है। एक मुकाबला ड्रॉ रहा। आपको बता दें कि श्रीलंका को नुवान तुषारा और दुष्मांथा चमीरा के रूप में बड़ा झटका लग चुका है। उनकी जगह दिलशान मदुशंका और असिथा फरनांडो को शामिल किया गया है।

भारत की टी-20 टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे पर बदल गई टीम इंडिया की जर्सी, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

श्रीलंका की टीम: 

चरिथ असलांका (कप्तान) पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।

ये भी पढ़ें:- Paris Olympic में भारत के मुकाबले आज से, जानें किस खेल में लगेगा दांव और कहां देख सकेंगे मैच

ये भी पढ़ें:- ओमान के इस गेंदबाज ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली, बुमराह और शाहीन आफरीदी को भी पछाड़ा

ये भी पढ़ें:- Paris Olympic में भारत के मुकाबले आज से, जानें किस खेल में लगेगा दांव और कहां देख सकेंगे मैच

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो