IND Vs SL 2ND ODI: 241 बनाने में कैसे छूट गए टीम इंडिया के पसीने, ये 3 रहे बड़े कारण
IND Vs SL 2ND ODI: श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 32 रनों से हरा दिया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज करते हुए 9 विकेट 240 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते टीम इंडिया 208 रन पर ही सिमट गई। भारतीय बल्लेबाजों के पास जेफ्री वेंडरसे और असलंका की फिरकी का कोई भी जवाब नहीं था। जेफ्री वेंडरसे ने 6 विकेट हासिल किए जबकि असलंका ने तीन विकेट हासिल किए। तो आइये जानते हैं कि वो तीन कारण जिस वजह से टीम इंडिया को करना पड़ा हार का सामना।
खराब शॉट सलेक्शन
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का शॉट सलेक्शन कुछ खास नहीं था। केएल राहुल, शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर अपने शॉट सलेक्शन की वजह से आउट हुए थे। उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया। वहीं, श्रीलंका को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया। अगर ये बल्लेबाज थोड़ी देर और रुक जाते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।
5⃣6⃣th ODI Fifty! 👏 👏
Rohit Sharma leading from the front! 👌 👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/4fYsNEzO5N#TeamIndia | #SLvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/vNXe5sdMJo
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
लेग स्पिनर के खिलाफ कमजोरी
विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर कई बार लेग स्पिनर्स का शिकार बने हैं। श्रीलंका ने आज इन तीनों खिलाड़ियों की इसी कमजोरी का फायदा उठाया। ये तीनों ही जेफ्री वेंडरसे की गेंद पर आउट हुए। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को तो पैर जमाने का मौका नहीं मिला। मिडिल ऑर्डर के पूरी तरह से फेल होने की वजह से टीम इंडिया की मुसीबत और ज्यादा बढ़ गई।
A career best performance from Jeffrey Vandersay helped Sri Lanka to a terrific win in Colombo 👏#SLvIND 📝: https://t.co/OXnxEg8EgS pic.twitter.com/aWiRjpTZGX
— ICC (@ICC) August 4, 2024
पिच को अच्छे से ना समझना
टीम के बल्लेबाज कोलंबो की पिच को अभी तक अच्छी तरह से समझ नहीं पाए हैं। पहले मैच में भी अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे थे। दूसरे मैच में भी टीम इंडिया के साथ यही हुआ है। टीम इंडिया को लगातार दी मैचों में इसी तरह के हालात का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम इंडिया को एक बार फिर से अपनी प्लानिंग को लेकर सोचना होगा।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics में आज भारत का गोल्ड मेडल हो सकता है पक्का, यहां देखें आज का पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें: IND vs SL दूसरे मैच से पहले ही श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी टीम से बाहर
ये भी पढ़ें: ICC ने पाकिस्तान के साथ कर दिया खेला, भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का रास्ता हुआ साफ!