IND vs SL: T20i में ताबड़तोड़ शतक, IPL में 200 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट, फिर भी नहीं मिला टीम इंडिया में मौका
Abhishek Sharma Team India Squad: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। जबकि रोहित शर्मा वनडे के कप्तान होंगे। शुभमन गिल को टी-20 और वनडे दोनों में उप-कप्तान बनाया गया है, लेकिन इस स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है, जिसने हाल ही में ताबड़तोड़ शतक ठोक तबाही मचाई थी। हम बात कर रहे हैं युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की। अभिषेक को न तो टी-20 और न ही वनडे टीम में जगह दी गई है। उनका नाम शामिल न होने से सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। फैंस को ये फैसला चौंका रहा है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा था ताबड़तोड़ शतक
अभिषेक शर्मा शानदार ऑलराउंडर हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर पहले टी-20 में डेब्यू किया था। हालांकि वह डक पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। अभिषेक ने इस मैच में बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 7 चौके-8 छक्के ठोक 212.76 के स्ट्राइक रेट से 100 रन जड़े थे। इसके बाद के मैचों में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए। बाएं हाथ के ऑलराउंडर टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित हो सकते थे। हालांकि उनकी जगह नहीं बन पाई।
आईपीएल में 200 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट
आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा हार्ड हिटर माने जाते हैं। सन राइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने आईपीएल में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट और 32.27 के औसत से 16 मैचों में 484 रन बनाए। अभिषेक के चयन न होने पर इसलिए भी सवाल उठ रहा है क्योंकि रियान पराग और शिवम दुबे को दोनों टीमों में जगह दी गई है।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या , शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें: IND vs SL: सूर्यकुमार यादव कप्तान, शिवम-पराग को दोनों टीमों में जगह, टीम इंडिया के स्क्वाड की 5 बड़ी बातें
ये भी पढ़ें: ENG vs WI: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का हाहाकार, 4.2 ओवर में ठोक डाले इतने रन, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: बॉलिंग कोच की रेस में सबसे आगे ये दिग्गज, इंटरनेशनल क्रिकेट में चटकाए हैं 610 विकेट
ये भी पढ़ें: ENG vs WI: जो रूट ने तोड़ा दिग्गज का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम
ये भी पढ़ें: ENG vs WI: बेन डकेट ने रचा इतिहास, इंग्लैंड का कोई ओपनर नहीं कर पाया ये कारनामा
ये भी पढ़ें: संन्यास लेने के बाद भी इंग्लैंड की टीम से जुड़े रहेंगे जेम्स एंडरसन, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें: सिर में लगी गेंद, बहने लगा खून; गंभीर रूप से घायल होकर पिच पर गिरा गेंदबाज; देखें Video