whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

श्रीलंका में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने शुरू की तैयारी, गंभीर नहीं इनके निर्देशन में किया अभ्यास

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 टी20 क्रिकेट मैचों की सीराज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच अब कल शाम 7 बजे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के खत्म होने के बाद टीम दोनों टीमों के बीच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसकी तैयारी रोहित शर्मा ब्रिगेड ने शुरू कर दी है।
02:37 PM Jul 29, 2024 IST | mashahid abbas
श्रीलंका में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने शुरू की तैयारी  गंभीर नहीं इनके निर्देशन में किया अभ्यास
Rohit Sharma

IND vs SL Cricket Series: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच कल यानी 30 जुलाई को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। आखिरी मैच में टीम इंडिया जीत हासिल करके क्लीन स्विप करना चाहेगी, जबकि श्रीलंका अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगी। इस सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम टी20 सीरीज सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में खेल रही है, जबकि वनडे क्रिकेट सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी।

कोलंबो पहुंचे कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों छुट्टी पर चल रहे थे। इस दौरान रोहित शर्मा ने विदेश यात्रा की और उन्हें परिवार के साथ मुंबई की सड़कों पर भी सैर-सपाटा करते हुए देखा गया। लेकिन, अब रोहित शर्मा वापस से टीम इंडिया के कैंप में शामिल हो गए हैं। रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर कोलंबो पहुंचे, जहां वनडे टीम के साथ कप्तान ने नेट पर पसीना बहाया। नेट पर अभ्यास करने वालों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव व हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

अभिषेक नायर ने दी ट्रेनिंग

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर इन दिनों टी20 क्रिकेट टीम के साथ श्रीलंका के कैंडी शहर में हैं। ऐसे में कोलंबो में वनडे टीम के अभ्यास की जिम्मेदारी असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने संभाली। अभिषेक नायर की देखरेख में टीम इंडिया के वनडे सीरीज के खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया।

2 अगस्त से शुरू होगी सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी। 2 अगस्त को दोनों टीमों के बीच पहला, 4 अगस्त को दूसरा और 7 अगस्त को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। ये सभी मैच कोलंबो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टी20 क्रिकेट सीरीज जीतने के बाद वनडे क्रिकेट सीरीज भी टीम इंडिया अपने नाम करना चाहेगी।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल व ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग , अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: कौन हैं 22 साल की मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस में लहराया तिरंगा 

ये भी पढ़ें: Paris Olympics: आज कितने पदक जीत सकता है भारत? देखें तीसरे दिन का पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें: Paris Olympics में दूसरे दिन कैसा रहा भारत का प्रदर्शन? यहां देखें जीत-हार का हर अपडेट

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: भारतीय खिलाड़ी को लगा झटका, जीत के बाद भी फिर खेलना होगा मैच

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो