IND vs SL: पल्लेकेले में गेंदबाज या बल्लेबाज कौन जमाएंगे धाक? यहां जानिए पिच पर किसकी होगी बल्ले-बल्ले
IND vs SL Pallekele Stadium Pitch Report: भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। दौरे पर भारत को श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी एक दूसरे से मुकाबला करेंगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में नए कप्तान के साथ भारतीय टीम सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करना चाहेगी। सीरीज की शुरुआत से पहले आज हम आपको बताएंगे कि पहले टी20 इंटरनेशनल में पल्लेकेले स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे ज्यादा फायदा मिलेगा।
पल्लेकेले की पिच पर किसे मिलेगी मदद
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलते हुए नजर आ सकती है। नई गेंद यहां तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। हालांकि गेंद जैसे-जैसे पुरानी होगी बल्लेबाज का पलड़ा भारी होते हुए नजर आ सकता है। गेंद पुरानी होने के बाद बल्लेबाज जमकर रन बरसाते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए नजर आ सकते हैं।
आपको बता दें कि पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैच अपने नाम किए हैं। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 9 मुकाबले जीत सकी है। दो मुकाबले के नतीजे नहीं निकल पाए हैं।
गौतम की होगी गंभीर परीक्षा
आपको बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर अपने नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में पहली बार इंटरनेशनल सीरीज खेलते हुए नजर आएगी। गंभीर बतौर कोच यही चाहेंगे कि उनके अगुवाई में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करे और टी20 और वनडे दोनों सीरीज पर अपना कब्जा जमाए।
टी20 सीरीज के लिए भारत और श्रीलंका की टीम
भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका - चरिथ असलांका (कप्तान) पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।
ये भी पढ़ें:- Paris Olympic में भारत के मुकाबले आज से, जानें किस खेल में लगेगा दांव और कहां देख सकेंगे मैच
ये भी पढ़ें:- ओमान के इस गेंदबाज ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली, बुमराह और शाहीन आफरीदी को भी पछाड़ा