IND vs SL: संजू सैमसन ने टपकाया लड्डू कैच, बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में दिखे जीरो
IND vs SL Sanju Samson Drop Kusal Mendis Catch: संजू सैमसन को लेकर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। वह बल्लेबाजी और फील्डिंग में खराब प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को तीसरे टी-20 में वह एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए। सैमसन महज 4 गेंद खेल सके और पवेलियन लौट गए। इसके बाद संजू ने फील्डिंग में खराब प्रदर्शन करते हुए आसान कैच छोड़ दिया।
छठे ओवर में छोड़ा कैच
ये नजारा छठे ओवर में देखने को मिला। भारत के लिए श्रीलंका की ओपनिंग पार्टनरशिप को तोड़ना जरूरी था। पथुम निसांका और कुसल मेंडिस धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे थे। छठे ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली। मेंडिस इस पर गच्चा खा गए और बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर संजू सैमसन की ओर चली गई। संजू ने डाइव लगाकर इसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन ये उनके हाथों से उछलकर जमीन में गिर गई। इस तरह मेंडिस 12 रन पर आउट होने से बच गए। संजू से इसके साथ ही कई मिसफील्ड हुईं। हालांकि बाद में उन्होंने श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका का कैच पकड़कर पवेलियन भेजा।
Happy Retirement Sanju Samson #INDvsSL#Sanju #Samson pic.twitter.com/lj40WwUwiO
— Ravi (@Ravi52932545) July 30, 2024
वनडे टीम में नहीं मिली जगह
मेंडिस ने इस मुकाबले में जीवनदान मिलने के बाद 43 रन की पारी खेली। उन्हें 16वें ओवर में रवि बिश्नोई ने एलबीडब्ल्यू कर आउट किया। आपको बता दें कि संजू सैमसन को सिर्फ टी-20 टीम में जगह दी गई है। अब उनका आगे किसी सीरीज में वापसी करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: हो गया जस्टिस! संजू सैमसन के 0 पर आउट होने से भड़के फैंस, जमकर लगाई क्लास
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: पथुम निसांका-कुसल मेंडिस ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज को लगी चोट
ये भी पढ़ें: IND vs SL: हो गया जस्टिस! संजू सैमसन के 0 पर आउट होने से भड़के फैंस, जमकर लगाई क्लास
ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका ने वनडे सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह