IND vs SL: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज को लगी चोट
Matheesha Pathirana Injury: श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद 2 अगस्त से वनडे सीरीज खेलेगी। श्रीलंका ने इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। उसका एक स्टार गेंदबाज चोटिल हो गया है। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं...
श्रीलंका के स्टार गेंदबाज मथीशा पथिराना को लगी चोट
श्रीलंका के स्टार गेंदबाज मथीशा पथिराना को चोट लग गई है। उन्हें मंगलवार को तीसरे टी-20 के दौरान फील्डिंग करते हुए ये चोट लगी। पथिराना को कंधे में चोट लगी है। चोट लगने के बाद वह दर्द से कराहते हुए नजर आए। इसके बाद उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया। वे इस चक्कर में एक भी ओवर नहीं डाल सके।
Matheesha Pathirana has left the field holding his bowling shoulder. He dove to stop the ball and and caused some injury to his right shoulder.
Hope it's not serious! 🤞#SLvIND pic.twitter.com/tOuJ25HmQu
— OneCricket (@OneCricketApp) July 30, 2024
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) July 30, 2024
सातवें ओवर में फील्डिंग के दौरान लगी चोट
पथिराना को सातवें ओवर में चोट लगी। ओवर की आखिरी गेंद पर चामिंडू विक्रमसिंघे ने ऑफ स्टंप के बाहर शिवम दुबे को गेंद डाली तो, बल्लेबाज ने इसे डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर ठोक डाला। गेंद की रफ्तार देख ऐसा लगने लगा कि ये बाउंड्री पार कर जाएगी, लेकिन मथीशा पथिराना ने शानदार फील्डिंग दिखाते हुए डाइव लगा दी। उन्होंने चौका रोक लिया, लेकिन मैदान पर फिसलने की वजह से उनके कंधे में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: हो गया जस्टिस! संजू सैमसन के 0 पर आउट होने से भड़के फैंस, जमकर लगाई क्लास
वनडे सीरीज से पहले बढ़ी टेंशन
मथीशा पथिराना को लेकर श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा। श्रीलंका के फैंस की टेंशन भी बढ़ी हुई है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी चोट गंभीर नहीं हो। वे उम्मीद करेंगे कि स्टार तेज गेंदबाज टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए फिट हो जाए। मथीशा पथिराना ने टी-20 सीरीज के दो मैचों में 5 विकेट चटकाए। पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो वहीं दूसरे मैच में महज 18 रन देकर 1 विकेट निकाला।
Matheesha Pathirana Has Left The Field.
He Dove To Stop The Ball & Caused Injury To His Right Shoulder#SLvIND #INDvsSL pic.twitter.com/erG6avDcQu— TAMIL_SELVAN (@Tamil_Selvan__) July 30, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका ने वनडे सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह
वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, अकिला धनंजय, डुनिथ वेललेज, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।