भारत और श्रीलंका के मैच पर बारिश का साया? देखें संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 क्रिकेट मैच की सीराज का पहला मैच आज खेला जाएगा। टीम इंडिया नए हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में अपने इस नए अभियान की शुरुआत करेगी। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी।

featuredImage
IND vs SL

Advertisement

Advertisement

IND vs SL Cricket Series: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच आज शाम 7 बजे पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने नए हेड कोच गौतम गंभीर व कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में अपने इस नए सफर का आगाज करेगी। टी20 वर्ल्ड कप-2024 के चैंपियन खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया अपने नए तेवर के साथ मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम दुनिया की नंबर-1 रैंक वाली टी20 टीम है। टीम पहले ही मैच में जीत के साथ सीरीज में बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी। आइए इस रिपोर्ट में समझते हैं कि इस मैच में मौसम और पिच की क्या स्थिति है और दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी है।

क्या बारिश डालेगी मैच में खलल

भारत और श्रीलंका के बीच इस मैच में 20-40% बारिश की संभावना है। वहीं, 80% बादल छाए रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि बारिश होती भी है तो भी इस मैदान पर मुकाबला पूरा खेला जा सकता है। बारिश होने के बाद पिच पर बल्लेबाजों को अतिरिक्त मदद मिलेगी।

दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 29 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 19 मैच में जीत हासिल की है। वहीं, श्रीलंका ने 9 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है।

पिच रिपोर्ट

पल्लेकेले स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद देती है। इस मैदान पर नई गेंद से गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है, हालांकि जैसे ही गेंद पुरानी होने लगती है यहां शॉट खेलना आसान हो जाता है। मैच बढ़ने के साथ पिच बल्लेबाजों के पक्ष में झुकने लगता है। खास तौर पर शाम के मैच में दूसरी पारी में बैटिंग करना काफी आसान हो जाता है। यही कारण है कि इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीमें ज्यादातर पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करती हैं।

संभावित प्लेइंग-11

श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना और बिनुरा फर्नांडो

भारत: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत/संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज

टी20 सीरीज के लिए घोषित टीम

भारत:  सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत व संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्‍मद सिराज

श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो और दिलशान मधुशंका

ये भी पढ़ें: एक गेंद पर 2 व‍िकेट, क्र‍िकेट में क्‍या ऐसा संभव है?

ये भी पढ़ें: ‘हाय रे किस्मत’ पहले ही मैच में मिली बदनामी, तोड़ा क्रिकेट में 90 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: मैदान पर हार्दिक ने पकड़ी सूर्यकुमार यादव की गर्दन, सामने आया गौतम गंभीर का रिएक्शन

Open in App
Tags :