IND vs SL: मैच में फिर बारिश बनेगी बाधा? देखें मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग-11
IND vs SL T20 Cricket Series: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे खेला जाएगा। भारत इस सीरीज के पहले दोनों मैचों को जीत चुका है। अब आखिरी मैच को भी जीतकर भारतीय टीम 3-0 से ये सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, श्रीलंका की टीम भी इस मैच को जीतकर अपनी लाज बचाने का प्रयास करेगी। इस बीच सीरीज के आखिरी मैच पर भी बारिश होने के आसार भी बन रहे हैं। आइए इस रिपोर्ट में आज के मौसम और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में जानते हैं।
कैसा रहेगा मौसम
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इस अंतिम मैच में भी हल्की बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में बारिश होने से बल्लेबाजों के लिए मुश्किल स्थिति पैदा होगी। इस मैदान की पिच अब तक बल्लेबाजों के लिए ही मददगार रही है। हालांकि, बारिश की वजह से आउटफील्ड धीमी हो सकती है। जिससे, नई गेंद को खेलना ज्यादा आसान होगा, लेकिन गेंद पुरानी होने पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाएगा।
Today’s T20 Series match 🏏🔥👑
Who will win? #INDvsSL
➡️ https://t.co/Abl3HowW0t pic.twitter.com/LkVj30aogR
— Rajabets 🇮🇳👑 (@smileagainraja) July 30, 2024
दूसरे मैच में भी हुई थी बारिश
भारत और श्रीलंका के बीच 28 जुलाई को खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी बारिश ने परेशानी पैदा की थी। इस मैच में बारिश के कारण 12 ओवर कम करने पड़े थे। बारिश से बाधित इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। जबकि, पहले टी20 मैच को भारत ने 43 रन से जीता था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
श्रीलंका: कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कुसल परेरा, दिनेश चंडीमल/अविश्का फर्नांडो, चरित असलांका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, रमेश मेंडिस/दिलशान मधुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो
भारत: संजू सैमसन/शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह/खलील अहमद
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: भारत के दम पर चीन के शूटर ने जीते 2 गोल्ड मेडल, आस्तीन में छुपा है कोड वर्ड
ये भी पढ़ें: IND vs SL: इन खिलाड़ियों को भारत का ‘रसेल’ बनाना चाहते हैं हेड कोच गौतम गंभीर, शुरू की तैयारी
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: चौथे दिन भारत के लिए कौन जीत सकता है पदक? यहां देखें आज का शेड्यूल
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 में मिली हार से टूटा भारत के दिग्गज खिलाड़ी का दिल, कर दिया बड़ा ऐलान