IND vs SL T20 Cricket Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया है। मेजबान टीम को तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं टीम इंडिया में गौतम गंभीर और सूर्यकुमार युग की शुरुआत भी धांसू तरीके से हुई है। इस सीरीज में आखिरी मैच बेहद रोमांचक रहा।
टीम इंडिया लगभग यह मैच हार चुकी थी, लेकिन अंतिम ओवरों में टीम ने हारी हुई बाजी को पूरी तरह से पलट कर मैच को ड्रा करा लिया। इसके बाद सुपर ओवर में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली। इस मैच को पलटने में टीम इंडिया के 2 मिस्ट्री गेंदबाजों की भूमिका सबसे अहम रही।
कौन हैं ये 2 मिस्ट्री गेंदबाज?
टीम इंडिया के ये मिस्ट्री गेंदबाज कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह हैं। इन दोनों ने अब तक इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं की थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दोनों ने उस वक्त गेंदबाजी की जब टीम हारने की कगार पर पहुंच चुकी थी। अंतिम 12 गेंदों पर श्रीलंका को महज 9 रन की दरकार थी।
मोहम्मद सिराज और खलील अहमद के 1-1 ओवर भी बचे हुए थे। मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर में महज 11 रन दिए थे, लेकिन इसके बावजूद कप्तान ने 19वें ओवर के लिए रिंकू सिंह को गेंद थमाई। रिंकू सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद कप्तान खुद गेंदबाजी करने के लिए आए। दोनों ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में पहली बार गेंदबाजी की थी और बढ़िया प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया।
रिंकू सिंह ने जीता दिल
रिंकू सिंह ने अब तक अपने करिअर में 23 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। कल के मैच में उन्होंने पहली बार गेंदबाजी की। टीम इंडिया की ओर से 19वां ओवर करने आए रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
वहीं रिंकू सिंह ने वनडे क्रिकेट में भी अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।रिंकू सिंह ने महज 2 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 1 ओवर की गेंदबाजी की है। इस ओवर में उन्होंने 2 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था।
कप्तान ने खुद संभाली कमान
श्रीलंका को अंतिम ओवर में जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी। इस बीच ओवर के लिए खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंद अपने हाथ में ली और पहली 3 गेंदों पर ही श्रीलंका के 2 विकेट हासिल कर मैच में अपना दबदबा बना लिया। इसके बाद मैच ड्रा हो गया, फिर सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज की।
मैच के अंतिम ओवर में अपनी गेंदबाजी से गदर काटने वाले टीम इंडिया के कप्तान ने भी पहली बार इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी की थी। सूर्यकुमार यादव ने अब तक 71 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले, लेकिन कभी भी गेंदबाजी नहीं की थी। पहली बार उन्होंने गेंदबाजी की और 5 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को हारी हुई बाजी में वापसी दिलाई।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज को लगी चोट