whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

गौतम गंभीर के साथ टीम इंडिया का पहला प्रैक्टिस सेशन, इस खिलाड़ी पर टिकी नजरें

IND vs SL Team India Practice Session: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया का आज गौतम गंभीर की अगुवाई में पहला प्रैक्टिस सेशन होने वाला है।
11:47 AM Jul 23, 2024 IST | Vishal Pundir
गौतम गंभीर के साथ टीम इंडिया का पहला प्रैक्टिस सेशन  इस खिलाड़ी पर टिकी नजरें
Team India

IND vs SL Team India Practice Session: भारतीय टीम 22 जुलाई को श्रीलंका पहुंच चुकी थी। इस दौरे के लिए फैंस से लेकर खिलाड़ी तक काफी उत्साहित दिख रहे हैं, क्योंकि टीम इंडिया अपने नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में पहली सीरीज खेलने वाली है। गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे से अपने कार्यकाल की शुरुआत करने जा रहे हैं। वहीं आज गौतम गंभीर की निगरानी में सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने वाले हैं। इस प्रैक्टिस सेशन में सभी की निगाहें एक खिलाड़ी पर रहने वाली हैं।

3 घंटे तक चलेगा प्रैक्टिस सेशन

टीम इंडिया अपने श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से करने वाली है। 27 जुलाई को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इससे पहले मंगलवार यानी आज टीम इंडिया का पहला प्रैक्टिस सेशन होने वाला है। ये गौतम गंभीर के साथ टीम इंडिया का पहला प्रैक्टिस सेशन होने वाला है। इस दौरान सभी खिलाड़ी नेट पर पसीना बहाते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी के बयान पर पूर्व पाक क्रिकेटर का पलटवार, बोले-‘365 में से 300 दिन रोना पड़ेगा’

इस खिलाड़ी पर रहेंगी नजरें

श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम का कप्तान रोहित शर्मा और टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। इन दोनों के अलावा इस बार सभी की नजरें शुभमन गिल पर रहने वाली है। गिल को इस दौरे के लिए वनडे और टी20 दोनों टीमों का उपकप्तान बनाया गया है। भविष्य को लेकर टीम इंडिया का ज्यादा फोकस गिल होता हुआ दिख रहा है। इससे पहले गिल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था।

रोहित-विराट की हो रही वापसी

टी20 विश्व कप 2024 के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली ब्रेक पर चल रहे थे। जिसके बाद अब इन दोनों खिलाड़ियों की इस दौरे पर वापसी हो रही है। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा वनडे सीरीज में विराट कोहली खेलते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या जब सूर्यकुमार यादव से मिले तो कैसा रहा रिएक्शन? सामने आया वीडियो

ये भी पढ़ें:- IND vs SL: रोहित-विराट खेलेंगे तो बुमराह क्यों नहीं? सामने आई बड़ी वजह

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो