खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

IND vs ZIM: गिल-यशस्वी ने बनाए ये 5 बड़े रिकार्ड्स, विराट, रोहित और धवन जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल

गिल और यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी की दम पर टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंद दिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रिकार्ड्स की लाइन लगा दी है।
09:55 PM Jul 13, 2024 IST | News24 हिंदी
Advertisement

IND vs ZIM: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज का चौथा मैच हरारे में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने रिकार्ड्स की झड़ी लगा दी है। टीम इंडिया ने बनाए ये बड़े रिकार्ड्स

Advertisement

इन टीमों ने बिना विकेट खोए टी 20 में किया है 150 से ज्यादा के स्कोर का पीछा

टीमस्थानसाललक्ष्य
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंडकराची2022200
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तानहैमिलटन2016169
इंग्लैंड बनाम भारतएडिलेड2022169
भारत बनाम जिम्बाब्वेहरारे2024153
पाकिस्तान बनाम भारतदुबई2024152

सबसे ज्यादा बॉल शेष रहते 150 लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम

शेष बॉलविपक्षी टीमजगहसाललक्ष्य
28ज़िम्बाब्वेहरारे2024153
26बांग्लादेशराजकोट2019154
26अफगानिस्तानइंदौर2024173
18वेस्ट इंडीजलॉडरहिल2023179
17श्रीलंकाधर्मशाला2022184

T20I रन-चेज़ में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए)

रनबल्लेबाजविपक्षी टीमस्थानसाल
165यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिलवेस्टइंडीजलॉडरहिल2023
156*यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिलजिम्बाब्वेहरारे2024
130शिखर धवन और ऋषभ पंतवेस्टइंडीजचेन्नई2018
123रोहित शर्मा और केएल राहुलइंग्लैंडओल्ड ट्रैफर्ड2018

T20I में भारत के लिए 150 से अधिक की ओपनिंग

रनबल्लेबाजविपक्षी टीमस्थानसाल
165रोहित शर्मा और केएल राहुलश्रीलंकाइंदौर2017
165यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिल वेस्टइंडीजलॉडरहिल2023
160रोहित शर्मा और शिखर धवनआयरलैंडडबलिन2018
158रोहित शर्मा और शिखर धवनन्यूजीलैंडदिल्ली2017
156*यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिलजिम्बाब्वेहरारे2024

जिम्बाब्वे के पास सम्मान बचाने का मौका

पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़ता बना ली है। ऐसे में जिम्बाब्वे के पास आखिरी मैच में जीत हासिल करने के बाद सम्मान बचाने का मौका है। अगर भारत आखिरी मैच को जीत लेती है तो वो सीरीज में को 4-1 से अपना नाम कर लेंगे।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में बदलाव, BCCI ने किया बड़ा ऐलान 

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs SL: कहां देख सकेंगे भारत-श्रीलंका सीरीज के मैच? यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल 

Advertisement
Tags :
ind vs zimTeam India
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement