IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को भारी पड़ी एक गलती, 72 रन का हो गया नुकसान
IND vs ZIM 2nd T20I: जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारत की युवा टीम रविवार को अलग ही अंदाज में नजर आई। हरारे में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 234 रन ठोक डाले। जिसका पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 134 रन पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने पहले मैच में हार का बदला लेते हुए 100 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि जिम्बाब्वे को अपनी कई गलतियों का खामियाजा उठाना पड़ा। एक ऐसी ही गलती आठवें ओवर में हुई।
अभिषेक शर्मा का कैच किया ड्रॉप
दरअसल, इस ओवर में भारत के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा को एक जीवनदान मिला। आठवें ओवर में ल्यूक जॉन्गवे की पांचवीं गेंद पर अभिषेक ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन बॉल काफी ऊंची उड़ गई। जिसे वेलिंगटन मसाकाद्जा कैच नहीं कर सके। उस समय अभिषेक महज 28 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 7 चौके-8 छक्के ठोक 212.77 के स्ट्राइक रेट से 100 रन ठोक डाले। इस तरह जिम्बाब्वे को इस विकेट का खामियाजा उठाना पड़ा और 72 रन का नुकसान हुआ।
Dominant India secured a comprehensive win in Harare to tie the series 💪#ZIMvIND 📝: https://t.co/vjWsuJYgVU pic.twitter.com/nGPCRKZQAG
— ICC (@ICC) July 7, 2024
𝙃𝙖𝙫𝙤𝙘 𝙞𝙣 𝙃𝙖𝙧𝙖𝙧𝙚 🌪️🏏@IamAbhiSharma4 smashes 100 in 47 balls 🥵💪#SonySportsNetwork #ZIMvIND #TeamIndia pic.twitter.com/hHYlTopD1V
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 7, 2024
फिर मिला जीवनदान
मसाकाद्जा को दूसरा मौका 13वें ओवर में मिला था, लेकिन उन्होंने सिकंदर रजा की आखिरी बॉल पर भी कैच छोड़ दिया। अभिषेक ने लॉन्ग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन वे आउट नहीं हो सके। फिर इसी ओवर में रजा ने लेग साइड पर बॉल फेंकी। विकेटकीपर ने कैच पकड़ा, लेकिन अभिषेक ने डीआरएस ले लिया। अल्ट्राएज में दिखाई दिया कि बॉल उनके बल्ले से टच नहीं हुई थी। इस तरह अभिषेक को इस मैच में तीन जीवनदान मिले। जिसका जिम्बाब्वे को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। बहरहाल, टीम इंडिया ने इस मैच में रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज कर बता दिया है कि वह असली वर्ल्ड चैंपियन है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज का अगला मुकाबला 10 जुलाई को इसी मैदान पर होगा। इस मैच में एक बार फिर अभिषेक शर्मा की ओपनिंग देखने लायक होगी।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: युवराज सिंह के चेले ने शतक ठोक भरी हुंकार, बयान से मचाई गेंदबाजों में खलबली!
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: मुजरबानी की गेंद पर रिंकू सिंह ने लगाया इतना लंबा छक्का, मैदान के बाहर गिरी गेंद, देखें Video
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: दूसरे टी20 मैच में लगी रिकार्ड्स की झड़ी, जिम्बाब्वे के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: Team India की रिकॉर्डतोड़ जीत पर क्या बोले कप्तान शुभमन गिल? प्रेशर पर कही ये बात
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के 7 हीरो, 24 घंटे में पलट दिया नजारा
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: रिंकू सिंह का तूफान देख सूर्यकुमार यादव गदगद, खास अंदाज में कही बड़ी बात
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा का हाहाकार, शतक ठोक रचा इतिहास