IND vs ZIM: गिल-अभिषेक ओपनर, ध्रुव जुरेल विकेटकीपर...कैसी हो सकती है Team India की प्लेइंग XI?
IND vs ZIM Team India Probable Playing XI: टीम इंडिया पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे पहुंच गई है। यहां भारतीय टीम 6 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जबकि आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। यानी एक तरह से बिलकुल यंग टीम जिम्बाब्वे में खेलती नजर आएगी। टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को पहले दो टी-20 के लिए टीम में बदलाव भी किए हैं। बीसीसीआई ने संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। ऐसे में सवाल ये कि हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने वाले पहले टी-20 में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। आइए आपको बताते हैं कि शुभमन गिल अपने साथ कौनसे 10 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
गिल-अभिषेक ओपनर
जायसवाल के बाहर होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन गिल अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। अभिषेक ने इस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 16 मैचों में 32.27 के औसत और 204.22 के स्ट्राइक रेट से 484 रन कूटे। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे। अभिषेक गिल के साथ लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन में फिट बैठेंगे और टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दिलाएंगे।
🚨 NEWS 🚨
Sai Sudharsan, Jitesh Sharma and Harshit Rana added to India’s squad for first two T20Is against Zimbabwe.
Full Details 🔽 #TeamIndia | #ZIMvINDhttps://t.co/ezEefD23D3
— BCCI (@BCCI) July 2, 2024
ध्रुव जुरेल विकेटकीपर
इसके साथ ही विकेटकीपर को लेकर भी पेच फंसा है। संजू सैमसन के पहले दो मैचों से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के पास ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा जैसे विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में जुरेल की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 24.38 के औसत और 138.30 के स्ट्राइक रेट से 195 रन जड़े। वह कई मैचों में फिनिशर भी साबित हुए। वहीं जितेश की बात करें तो पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने 14 मैचों में 17.00 के औसत से 187 रन बनाए। इसी के साथ भारतीय टीम में स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और तीन तेज गेंदबाजों की जगह पक्की मानी जा रही है।
Jet ✈️
Set 👌
Zimbabwe 🇿🇼#TeamIndia 🇮🇳 | #ZIMvIND pic.twitter.com/q3sFz639z7— BCCI (@BCCI) July 1, 2024
ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे/हर्षित राणा, मुकेश कुमार
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, आवेश खान, खलील अहमद, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा
ये भी पढ़ें: IND Vs ZIM: कितने बजे से शुरू होगा भारत-जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला? नोट कर लें टाइमिंग
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: कौन हैं अंतुम नकवी? जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ टीम में किया शामिल