IND vs ZIM: शर्मनाक हार के बाद क्या बोले कप्तान शुभमन गिल, किसे ठहराया जिम्मेदार?
IND vs ZIM Shubman Gill: टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर करोड़ों फैंस को खुशी दी है। अब तक फैंस इस खुशी से लबरेज दिखाई दे रहे थे, लेकिन जिस तरह से युवा टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन किया, उसे देख फैंस हैरान रह गए। भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में 13 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के बल्लेबाज 116 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 102 रन पर ढेर हो गए। इस हार के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। कप्तान शुभमन गिल ने हार के बाद क्या कहा? आइए जानते हैं।
फील्डिंग में किया निराश
शुभमन गिल ने शर्मनाक हार के बाद कहा- हमने गेंदबाजी तो अच्छी की, लेकिन फील्डिंग में निराश किया। ऐसा लग रहा था, जैसे जंग लगा हुआ था। गिल ने आगे कहा- हम समय लेकर बल्लेबाजी को एंजॉय करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हमारे पांच विकेट आधे समय में ही गिर गए।
Fantastic performance by Zimbabwe in the first T20I against India 👏#ZIMvIND | 📝: https://t.co/fo9Ow4hvG9 pic.twitter.com/s4TCUfdYSL
— ICC (@ICC) July 6, 2024
Don't worry!We still believe in you💙🧿 #ShubmanGill #INDvsZIM pic.twitter.com/O3qUuIvPFQ
— Manvi (@teamshub77) July 6, 2024
अगर मैं अंत तक टिकता...
गिल ने आगे कहा- अगर मैं अंत तक टिका रहता, तो बेहतर होता। मैं जिस तरह से आउट हुआ और बाकी मैच जिस तरह से खत्म हुआ, उससे मैं बहुत निराश हूं। वाशिंगटन सुंदर ने उम्मीदें बनाए रखीं। लास्ट तक उम्मीदें रहीं, लेकिन जब आपको 115 रनों का पीछा करना होता है और 10वें नंबर का बल्लेबाज मैदान पर मैच जीतना चाहता है, तो आपको समझ लेना चाहिए कि कुछ गड़बड़ है।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: जिम्बाब्वे जैसी टीम से कैसे हार गई ‘वर्ल्ड चैंपियन’? 3 बड़ी वजहें
ताश के पत्तों की तरह बिखर गई टीम इंडिया
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में ही 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद भी एक-एक कर विकेट गिरते गए और भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। शुभमन गिल ने 29 गेंदों में 5 चौके ठोक 31 रन बनाए। अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और मुकेश कुमार बिना खाता खोले ही आउट हो गए। रुतुराज गायकवाड़ ने 7, रियान पराग ने 2, ध्रुव जुरेल ने 6, वाशिंगटन सुंदर ने 27, रवि बिश्नोई ने 9 और आवेश खान ने 16 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: जूता उतारकर कान से क्यों लगा लेते हैं जिम्बाब्वे के गेंदबाज? गर्लफ्रेंड से जुड़ा है मामला
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: सिर्फ एक स्टार वाली जर्सी पहनकर क्यों खेल रही टीम इंडिया? सामने आई ये वजह
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: मुकेश कुमार ने पहली ही गेंद पर उगली आग, हवा में गुलाटियां मारने लगा लेग स्टंप, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: इस ट्रिक से फ्री में देख पाएंगे भारत-जिम्बाब्वे सीरीज के मैच, यहां जानें पूरा प्रॉसेस