IND W vs WI W: चीते सी छलांग और फिर एक हाथ से लपक ली गेंद, हरमनप्रीत कौर के कैच का वीडियो हुआ वायरल
Harmanpreet Kaur Catch Video: विमेंस क्रिकेट में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच वड़ोदरा में 22 दिसंबर को खेला गया। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की एक कैच ने सभी का ध्यान खींचा है। उन्होंने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ कर वेस्टइंडीज की आलिया एलीन को आउट किया। उन्होंने परफेक्ट टाइमिंग के साथ छलांग लगाकर इस कैच को पकड़ा था। उनकी इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हरमनप्रीत कौर ने लिया शानदार कैच
वेस्टइंडीज की पारी के 11वें ओवर में रेणुका सिंह गेंदबाजी कर रही थीं। इस दौरान रेणुका की गेंद पर आलिया एलीना ने लॉन्ग-ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी। उनके बैट का बॉल से कनेक्शन भी अच्छा हुआ था। लेकिन हरमनप्रीत कौर ने कुछ और ही प्लान किया हुआ था। उन्होंने एक जबरदस्त अंदाज में छलांग लगाई और दायें हाथ से कैच पकड़ लिया। एलीना भी इस कैच को देख कर दंग रह गईं।
𝗣𝗹𝗮𝘆 𝗜𝘁 𝗢𝗻 𝗟𝗼𝗼𝗽!
𝙒𝙃𝘼𝙏. 𝘼. 𝘾𝘼𝙏𝘾𝙃! 😯
Absolute screamer! 👌 👌
Harmanpreet Kaur - Take A Bow 🙌 🙌
Live ▶️ https://t.co/OtQoFnoAZu#TeamIndia | #INDvWI | @ImHarmanpreet | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Fkuyj75Ok0
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2024
हरमनप्रीत कौर ने की शानदार वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी 2 टी20 मैचों हरमनप्रीत चोट की वजह से नहीं खेल पाई थीं। उन्होंने पहले वनडे मैच में वापसी की थी। पहले टी20 मैच के दौरान उन्हें घुटने में दर्द हुआ था। वापसी के बाद उन्होंने 23 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का भी लगाया।
इससे पहले भारत ने पहले वनडे मैच को 211 रनों से जीत लिया है। टीम इंडिया की इस जीत में स्मृति मंधाना और रेणुका ठाकुर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्मृति मंधाना ने 91 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, रेणुका ठाकुर ने 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से हराया था।