न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद एक्शन मोड में BCCI, 2 खिलाड़ी जल्द होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना
India vs Australia: न्यूजीलैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम इंडिया पर काफी सवाल उठ रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले घर पर भारतीय टीम की इस हार ने फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है। सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद अब बीसीसीआई एक्शन मोड में दिख रही है। बीसीसीआई अब ऑस्ट्रेलिया ए के साथ होने वाले दूसरे मैच के लिए 2 सीनियर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना करने वाली है। ये दोनों खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी टीम स्क्वाड का हिस्सा है।
केएल राहुल और ध्रुव जुरेल रवाना
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें इंडिया ए को हार का सामना करना पड़ा था। अब दूसरा मुकाबला 7 नवंबर से खेला जाएगा। जिसमें केएल राहुल और ध्रुव जुरेल भी खेलते नजर आएंगे। ये दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें:- ईशान किशन पर लगे गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप पर आया फैसला, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान
पहले मैच में केएल राहुल को खेलते हुए देखा गया था लेकिन खराब फॉर्म के चलते उनको ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं जुरेल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। वहीं अब बीसीसीआई चाहती है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इन दोनों खिलाड़ियों को ज्यादा प्रैक्टिस का मौका मिले। ताकि आगे सीरीज के दौरान टीम को फायदा हो सके।
टीम मैनेजमेंट सभी खिलाड़ियों को खेलने का पूरा मौका देना चाहता है, खासकर रिजर्व खिलाड़ियों को, जिनको ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कभी भी खेलने का मौका मिल सकता है। दूसरी तरफ श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार ने गौतम गंभीर को भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्ति के महज तीन महीने बाद ही भारी दबाव में डाल दिया है। गंभीर की कोचिंग मे पहले टीम इंडिया को वनडे सीरीज में श्रीलंका ने हराया था, उसके बाद अब टेस्ट सीरीज में पहली बार भारत में न्यूजीलैंड ने हराया। हम गंभीर को आगे की चुनौती से निपटने के लिए रणनीतियों में थोड़ा बदलाव करना होगा।
ये भी पढ़ें:- कौन हैं एजाज पटेल? जिन्होंने 8 साल की उम्र में छोड़ा भारत, अब रच दिया इतिहास