whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Womens T20 World Cup: इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए किसका पलड़ा भारी?

IND vs PAK: महिला टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालने वाली हैं। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। दर्शक इस मैच का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
10:21 PM Sep 29, 2024 IST | Alsaba Zaya
womens t20 world cup  इस दिन होगी भारत पाकिस्तान की भिड़ंत  जानिए किसका पलड़ा भारी

Women's T20 World Cup 2024: टी-20 महिला विश्व कप 2024 की मेजबानी इस बार आईसीसी ने बांग्लादेश को सौंपी थी। लेकिन बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। टूर्नामेंट का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम भी विश्व कप 2024 में भाग लेने के लिए तैयार है। हालांकि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच में भी भिड़ंत होने वाली है।

Advertisement

भारत और पाकिस्तान की इस दिन होगी भिड़ंत

भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टी-20 विश्व कप 2024 में भाग लेगी। पहला मैच भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। मुकाबला 4 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ने वाली है। मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार केवल भारत के ही फैंस नहीं बल्कि दुनियाभर के खेल प्रशंसक कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 13 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 10 और पाकिस्तान ने 3 मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में भारत का पलड़ा आगामी मैच में ज्यादा भारी नजर आता है।

9 अक्टूबर को भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ भिड़ेगी, इसके बाद भारतीय टीम 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी। पहला सेमीफाइनल मैच 17 और दूसरा मैच 18 अक्टूबर को खेला जाना है। जबकि फाइनल मैच 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Advertisement

टी-20 महिला विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा, रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।

Advertisement

ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाक

ये भी पढ़ें:- महिला टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की किरकिरी, इस टीम ने दिखाए ‘दिन में तारे’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो