Champions Trophy: 'भारत कर रहा है मजाक...', दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी के बयान से मची सनसनी
India vs Pakistan: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का अगले साल फरवरी में आयोजित की जाएगी। आईसीसी ने इस बार मेगा इवेंट का जिम्मा पाकिस्तान को दिया है। हालांकि भारत ने आईसीसी को पत्र लिखकर बताया है कि वह आगामी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। जैसे-जैसे ट्रॉफी का आयोजन करीब आ रहा है। वैसे- वैसे कई रिपोर्ट सामने आ रही हैं। भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी अपना बयान देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही पाकिस्तान को भारत के साथ किसी भी टूर्नामेंट में न खेलने की धमकी भी दे डाली है।
ये एक मजाक हो रहा है- मियांदाद
पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद भी भारत के पाकिस्तान न आने के फैसले से नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि यह एक मजाक है कि ऐसा हो रहा है। अगर हम भारत के साथ बिल्कुल भी नहीं खेलते हैं, तो भी पाकिस्तान क्रिकेट न केवल जीवित रहेगा, बल्कि आगे भी होगा, जैसा कि हमने अतीत में दिखाया है। मैं देखना चाहता हूं कि जब पाकिस्तान और भारत के मैच नहीं होते हैं, तो आईसीसी टूर्नामेंट से कैसे पैसे कमाती है।
हाइब्रिड मॉडल पर खेल सकती है टीम इंडिया
भारत ने आईसीसी को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने की बात कही है। हालांकि आईसीसी, बीसीसीआई के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाती है या नहीं ये आने वाला समय तय करेगा। लेकिन भारत इससे पहले एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल पर खेल चुका है। एशिया कप 2023 भी पाकिस्तानी की मेजबानी में खेला गया था। लेकिन भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।
पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी इस मुद्दे पर खुलकर बात कर रहे हैं। राशीद लतीफ ने भी कहा था कि बस बहुत हो गया। जब सभी टीमें बिना किसी समस्या के पाकिस्तान में खेल रही हैं, तो भारत का यह फैसला पूरी तरह से राजनीतिक है और क्रिकेट समेत सभी खेलों में इसे अस्वीकार्य होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: मार्को जेनसन के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने खोया आपा, जमकर हुई बहस का VIDEO वायरल