मोहम्मद शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट, वापसी को लेकर कही ये बात
Mohammed Shami Fitness Update: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। इस दौरे पर टीम इंडिया के फैंस मोहम्मद शमी की वापसी देखना चाहते हैं। शमी पिछले वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उन्हें घुटने में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप, इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए। इसी बीच उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।
अपनी वापसी को लेकर शमी ने दिया बड़ा अपडेट
हाल में ही मोहम्मद शमी ने एक इवेंट में हिस्सा लिया था। जहां पर उन्होंने ANI को बताया कि उनका घुटना अब ठीक है और उनकी फिटनेस भी पहले से बेहतर है। उम्मीद है कि वो जल्द ही फिट हो जाएंगे और क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे।
ये भी पढ़ें:- महज 1 ओवर ने खत्म कर दिया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 4 रन देकर झटके थे 6 विकेट
क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में केएल राहुल को मिलेगा मौका?
- हां
- नहीं
- कह नहीं सकते
वीडियो हुआ था वायरल
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के खत्म होने के बाद मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल की देखरेख में गेंदबाजी भी की थी। पहले उम्मीद कि जा रही थी कि उन्हें रणजी ट्रॉफी के दौरान मौका मिल सकता है, लेकिन बंगाल की टीम ने उन्हें शामिल नहीं किया था। उन्हें दलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में भी मौका नहीं मिला था।
रोहित शर्मा ने शमी को लेकर दिया था बड़ा बयान
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, "शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनना मुश्किल है। उन्हें घुटने में सूजन है। इस वजह से उनकी रिकवरी में देरी हो रही है। वो वह फिलहाल डॉक्टरों और फिजियो के साथ एनसीए में हैं। हम कमज़ोर शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं लाना चाहते। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे।"
यह भी पढ़ें: T20 Emerging Asia Cup: UAE को हराना टीम इंडिया के लिए क्यों जरूरी? देखें सेमीफाइनल का समीकरण