whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में मिचेल स्टार्क का जलवा, 'बल्लेबाज' बन किया ये कारनामा

India vs Australia 1st Test: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने अच्छी बल्लेबाजी की। पहली पारी में स्टार्क ने एक ऐसा कारनामा करके दिखाया जो दूसरा कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया।
11:27 AM Nov 23, 2024 IST | Vishal Pundir
ind vs aus  पर्थ टेस्ट में मिचेल स्टार्क का जलवा   बल्लेबाज  बन किया ये कारनामा
mitchell starc

India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। पर्थ टेस्ट में तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। पहली पारी में सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने ही चटकाई। वहीं पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बल्लेबाजी में खास कमाल करके दिखाया। ये कारनाम पहली पारी में न तो कई भारतीय बल्लेबाज कर पाया और नहीं कोई दूसरी कंगारू बल्लेबाज कर पाया।

Advertisement

मिचेल स्टार्क का खास कमाल

पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई थी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन पर 7 विकेट खो दिए थे। वहीं स्टार्क 6 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन जहां एक तरफ से विकेट गिरते रहे तो स्टार्क ने भारतीय गेंदबाजी की परीक्षा ली।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ में छाए बूम-बूम बुमराह, पाकिस्तान के महान गेंदबाज को छोड़ दिया पीछे

Advertisement

बल्लेबाजी करते हुए स्टार्क ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। पहली पारी में मिचेल स्टार्क को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी 100 से ज्यादा गेंद नहीं खेल पाया। जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी भी शामिल रहे। पहली पारी में स्टार्क ने 112 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए थे।

104 रन ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। जिन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने 3 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर छिड़ा विवाद, सोशल मीडिया पर सामने आए रिएक्शन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो