IND vs AUS: पर्थ में कैसा रहेगा आज मौसम? जानें किस समय शुरू होगा मैच
India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट का आज तीसरा दिन है। पहले दो दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहे। टीम इंडिया फिलहाल इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। दो दिन पर्थ में मौसम बिल्कुल साफ देखने को मिला है। ऐेसे में फैंस के लिए तीसरे दिन पर्थ के मौसम के बारे में जानना जरूरी है।
कैसा रहेगा आज पर्थ का मौसम?
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार पर्थ में आज मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। इसके अलावा धूप दिखने वाली है। वहीं बारिश की आज कोई संभावना नहीं है। बीच-बीच में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में फैंस को एक बार फिर से रोमांच मैच देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा आज फिर से मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे शुरू होगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: दूसरे दिन भारतीय टीम ने किस तरह पलटा खेल? इस खिलाड़ी ने कर दिया खुलासा!
शतक के करीब यशस्वी जायसवाल
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने मैच पर काफी ज्यादा मजबूत पकड़ बना ली थी। टीम इंडिया के पास अब 218 रन की बढ़त हो गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 172 रन बना लिए थे। जबकि भारत का कोई विकेट नहीं गिरा था। यशस्वी जायसवाल 90 रन बनाकर नाबाद है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जायसवाल अपना पहला शतक लगाने से महद 10 रन दूर है। इसके अलावा केएल राहुल भी कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। राहुल 62 रन बनाकर नाबाद है।
104 रन पर ढेर हो गई ऑस्ट्रेलिया
इससे पहले दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर ढेर हो गई थी। पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा हर्षित राणा ने 3 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन छाए ये 4 भारतीय सुपरस्टार, टीम इंडिया का जोरदार पलटवार