IND vs AUS: कोहली ने स्टार्क को जड़ा ऐसा छक्का, सिक्योरिटी गार्ड के सिर में लगी गेंद; देखें वीडियो
India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। विराट कोहली भी दूसरी पारी में शानदार लय में दिखाई दिए। बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ ऐसा शानदार छक्का लगाया कि गेंद बाउंड्री के पार सिक्योरिटी गार्ड के सिर में जा लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
बाल-बाल बचा सिक्योरिटी गार्ड
जब विराट कोहली के खिलाफ मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे, तो कोहली ने उनकी एक उछाल भरी गेंद पर शानदार छक्का लगाया। जिसके बाद गेंद बाउंड्री के बाहर टप्पा खाकर सिक्योरिटी गार्ड के सिर में जा लगी। हालांकि गार्ड को ज्यादा चोट नहीं आई। जिसके बाद नाथन लियोन दौड़कर सिक्योरिटी गार्ड के पास पहुंचे और उसका हालचाल जाना। सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।
Virat Kohli's six hit the security person near the boundary.
- Virat was concerned about him, brilliant from Lyon and CA to quickly check upon him. 👏 pic.twitter.com/G8MYd4yhwS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 24, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के बीच भारत को मिली बड़ी गुड न्यूज, कंगारू टीम की बढ़ गई टेंशन
THE SHOT OF THE KING. 🥶
- Virat Kohli smashed Starc for a six. 🤯 pic.twitter.com/nyNAbgRAAs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 24, 2024
भारत की बढ़त 400 के पार
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल 161 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा केएल राहुल ने 77 रनों की अच्छी पारी खेली है। टीम इंडिया अब पर्थ टेस्ट पर अपना शिकंजा कसती हुई दिखाई दे रही है। विराट कोहली भी दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 360 रन बना लिए थे। जिसके बाद भारतीय टीम के पास 406 रन की बढ़त हो गई है।
The analysis on Virat Kohli's drive. pic.twitter.com/upeZn7qFVt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 24, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: दूसरे दिन एकदम से क्यों बदल गई पर्थ की पिच, जिसका यशस्वी-राहुल ने उठाया जमकर फायदा, बड़ी वजह आई सामने