whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: जानें कैसा रहेगा आज पर्थ का मौसम, चौथे दिन क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल?

India vs Australia 1st Test: पर्थ टेस्ट के चौथे दिन आज फैंस की नजरें मौसम पर बनी हुई हैं। मैच के तीन दिन तक मौसम एकदम साफ देखने को मिला था। वहीं अब चौथे दिन के मौसम पर ताजा अपडेट सामने आया है।
06:57 AM Nov 25, 2024 IST | Vishal Pundir
ind vs aus  जानें कैसा रहेगा आज पर्थ का मौसम  चौथे दिन क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल
IND vs AUS

India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट पर टीम इंडिया ने पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है। टीम इंडिया इस मैच को जीतने से फिलहाल 7 विकेट दूर है। पर्थ टेस्ट के तीनों दिन देखा गया कि मौसम पूरी तरह से साफ था। जिसके बाद अब चौथे दिन के मौसम पर ताजा अपडेट सामने आया है।

Advertisement

कैसा रहेगा आज पर्थ का मौसम?

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार पर्थ में आज थोड़ी तेज हवा चलती हुई दिखाई देने वाली है। इसके अलावा धूप भी निकली रहेगी। बात अगर बारिश की करे तो चौथे दिन मैच पर बारिश का कोई साया नहीं हैं। ऐसे में फैंस को एक बार फिर से रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है। वहीं पर्थ का तापमान आप 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों को मिला उम्मीद से ज्यादा पैसा, लिस्ट में दो भारतीय प्लेयर शामिल

Advertisement

जीत के करीब टीम इंडिया

पर्थ टेस्ट में अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया के ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में महज 12 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। जिसमें से 2 विकेट जसप्रीत बुमराह और एक विकेट मोहम्मद सिराज ने चटकाया था। उससे पहले टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 489 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

जिसके बाद टीम इंडिया के पास 533 रन की बढ़त हो गई थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शानदार शतक लगाए थे। जायसवाल ने 161 और विराट ने नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया को अब इस मैच को जीतने के लिए 522 रन बनाने हैं, जो कंगारू टीम के लिए उतना आसान होने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने मान ली हार! स्टीव स्मिथ के बयान से खुश होंगे भारतीय फैंस

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो