IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकता है ये दिग्गज, सामने आई बड़ी वजह
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था, जिसको टीम इंडिया ने 295 रन से जीत लिया था। अब दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है, इस मैच के बीच में अभी काफी समय बचा हुआ है। दोनों टीमें जमकर एडिलेड टेस्ट की तैयारी कर रही है। वहीं अब दूसरे मैच से भी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बाहर रहने की रिपोर्ट सामने आ रही है।
दूसरे मैच से बाहर रहेंगे गिल!
दरअसल पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान शुभमन गिल के अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके चलते उनको पहले टेस्ट मैच से भी बाहर रहना पड़ा था। इसके बाद अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि एडिलेड टेस्ट से पहले होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में भी गिल शामिल नहीं हो पाएंगे। जिसके चलते एडिलेड टेस्ट में भी गिल के खेलने पर संशय बना हुआ है।
Shubman Gill has Advice 10 to 14 Days Rest by Medical specialist so he won't play the Warm Up match against Prime Minister 11. ( TOI ) pic.twitter.com/PvctcivGac
— Ahmed Says (@AhmedGT_) November 26, 2024
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "गिल को चोट लगने के बाद मेडिकल स्पेशलिस्ट ने 10-14 दिन आराम करने की सलाह दी थी। वह वीकेंड पर अभ्यास मैच में नहीं खेलेंगे और फिलहाल दूसरे टेस्ट में भी उनका खेलना संदिग्ध है। देखते हैं कि उनकी चोट कितनी ठीक हुई है, उनकी उंगली कैसी है। चोट ठीक होने के बाद भी उन्हें टेस्ट मैच खेलने से पहले कुछ बेहतरीन अभ्यास की जरूरत होगी।"
Nice to see GILL with smile 😁 #shubmangill pic.twitter.com/mtmJmUvlRE
— shubman gill (PARODY) (@ShubmanG6262) November 18, 2024
देवदत्त पड्डिकल को मिला था मौका
पर्थ टेस्ट से शुभमन गिल के बाहर रहने के बाद देवदत्त पड्डिकल को मौका दिया गया था। हालांकि पड्डिकल ने पहले मैच में अपने खराब प्रदर्शन से फैंस को निराश किया था। हालांकि दूसरी पारी में पड्डिकल ने कुछ रन जरूर बनाए थे। अब हो सकता है गिल की गैरमौजूदगी में टीम पड्डिकल को एक मौका ओर दे।