IND vs AUS: एडिलेड में फिर से धराशायी हो गई टीम इंडिया, भारतीय बल्लेबाजों के 'सरेंडर' की 3 बड़ी वजहें
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में जिस बात का डर था, शुक्रवार को वही हो गया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी के बाद लग रहा था कि टीम की बैटिंग मजबूत हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सितारों से सजी टीम इंडिया यहां कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के अटैक को झेल नहीं सकी और 180 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए युवा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने अकेले दम पर पारी संभाली और 42 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। आइए एक नजर डालते हैं क्यों एडिलेड में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फेल हो गई।
रोहित का टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जो कि उल्टा साबित हुआ। मैच के शुरू होने से पहले ओवरकास्ट कंडीशन बनी हुई थी। ऐसे में अगर रोहित टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते तो टीम को इसका निश्चित तौर पर फायदा मिलता। संभव था कि जो हाल इस समय टीम इंडिया का हुआ है, वो हाल ऑस्ट्रेलिया टीम का हो जाता।
TEAM INDIA BOWLED OUT FOR 180 RUNS IN THE 1ST INNINGS !!!
- Now all is up on Indian bowlers again.#AUSvIND #RohitSharma #Tests #BorderGavaskarTrophy2024 #Gill #Nitish pic.twitter.com/TF5kb2x8HT
— 🏏CricketFeed (@CricketFeedIN) December 6, 2024
यह भी पढ़ें: नितीश रेड्डी के तरकश से निकला ऐसा शॉट, भौचक्के रह गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
बुरी तरह फेल हुआ टॉप ऑर्डर
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल चैलेंज में टॉप ऑर्डर से भारत का कोई भी बल्लेबाज बड़ा रन नहीं बना सका। मैच के पहले दिन टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया, जहां पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके। टीम के लिए केएल राहुल ने 64 गेंद में 37 रन और शुभमन गिल ने 51 गेंद में 31 रन बनाए। टीम को इस बार भी विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो सिर्फ 8 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गए।
उल्टा पड़ गया बैटिंग ऑर्डर में बदलाव
भारत ने इस मैच के लिए अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया था। टीम ने पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी को उतारा, लेकिन टीम का यह दांव इस बार नहीं चला। जहां यशस्वी अपना खाता भी नहीं खोल सके, जबकि दो जीवनदान के बाद भी राहुल 37 रन ही बना सके। टीम ने इसके अलावा कप्तान रोहित को नंबर छह पर भेजा, जो उनका रेगुलर बैटिंग पोजीशन नहीं है। रोहित यहां सिर्फ तीन रन ही बना सके।
यह भी पढ़ें: IND Vs AUS: स्टार्क की आंधी में उड़े भारतीय बल्लेबाज, इंडिया के खिलाफ बना डाले ये रिकॉर्ड!