IND vs AUS: गाबा टेस्ट में भारत पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा, कैसा होता है ये लागू?
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। मैच पर बारिश का साया देखने को मिल रहा है। तीसरे दिन भी बारिश के चलते पूरे ओवर का खेल नहीं हो पाया था, तो वहीं चौथे दिन भी बारिश के चलते दो बार मैच को रोका जा चुका है। वहीं टीम इंडिया 200 रन से पहले ही अपने 6 विकेट गंवा चुकी है। जिसके बाद टीम इंडिया के ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। आखिर क्या होता है फॉलोऑन और कैसे होता ये लागू?
क्या होता है फॉलोऑन?
MCC कानून 14.1.1 के अनुसार, "5 दिन या उससे अधिक समय के दो-पारी वाले मैच में जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है और कम से कम 200 रन से आगे होती है तो वो दूसरी टीम को फॉलोऑन दे सकती है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास 200 रन से ज्यादा की बढ़त है। जिसके बाद दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को अपनी पहली पारी खत्म होने के बाद तुरंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी होती है। हालांकि आजकल ये टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही कम देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ड्रॉ रहने पर किसके सिर सजेगी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज? कंगारुओं को लगेगा झटका!
टीम इंडिया पर मंडराया खतरा
गाबा टेस्ट में अब चौथे दिन टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। दूसरे सेशन की शुरुआत तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 180 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा। फिलहाल टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने होंगे। फिलहाल इस स्कोर से टीम इंडिया 76 रन पीछे हैं।
चौथे दिन शतक से चूके राहुल
केएल राहुल ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की, हालांकि वे अपने शतक से चूक गए थे। पहली पारी में केएल राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में राहुल ने 8 चौके लगाए थे। इसके अलावा जडेजा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: विराट-रोहित को लेकर अनिल कुंबले को देनी पड़ी सफाई, किया साजिश का खुलासा