IND vs AUS: क्या तीसरे टेस्ट में बदलेगी भारत की सलामी जोड़ी? हो सकता है बड़ा फैसला
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए अब इस सीरीज के सभी मैच जीतने बेहद जरूरी हो गए हैं। एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी से लेकर उनकी खराब फॉर्म तक पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि अगर टीम इंडिया को सीरीज में वापसी करनी है तो कप्तान को भी फॉर्म में लौटना होगा। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी एक बार फिर से बदल सकती है।
रोहित कर सकते हैं ओपनिंग
पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल पाए थे। जिसके चलते यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए देखा गया था। राहुल का ओपनिंग में प्रदर्शन काफी अच्छा भी रहा था, लेकिन एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी हुई।
हालांकि इस मैच में रोहित को ओपनिंग नहीं बल्कि नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था, लेकिन नंबर-6 पर भी रोहित का फ्लॉप शो देखने को मिला था। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में रोहित ने 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे। हालांकि राहुल भी एडिलेड टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। ये पहली बार था जब रोहित की मौजूदगी में राहुल को ओपनिंग करते हुए देखा गया।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने फैंस को दिया तोहफा, इस दिन देखने आ सकते हैं ट्रेनिंग सेशन
अब उम्मीद लगाई जा रही है कि रोहित एक बार फिर से ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित लंबे समय से टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अब फैंस को रोहित के शानदार कमबैक की उम्मीद है, जिससे टीम इंडिया की टेंशन भी कम होगी।
दूसरी तरफ रोहित की खराब फॉर्म ने टीम इंडिया की टेंशन को भी बढ़ा रखा है। पिछली कई पारियों में रोहित के बल्ले से एक भी ढंग की पारी नहीं निकली है। इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भी रोहित फ्लॉप साबित हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित को वापसी के लिए अपने पहले वाले नंबर पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। जिससे टीम का संतुलन भी बना रहेगा।
ये भी पढ़ें:- विनोद कांबली की मदद के लिए सामने आए पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान, रखी ये शर्त