IND vs AUS: स्टंप माइक में फिर कैद हुई रोहित की आवाज, वीडियो देख फैंस ले रहे मजे
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया फिलहाल बैकफुट पर दिख रही है। तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी में बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद रोहित एंड कंपनी थोड़ी मुश्किल में दिखाई दे रही है। वहीं इस मैच के दौरान का कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें स्टंप माइक में रोहित की आवाज कैद हो गई।
सोशल मीडिया पर छाया रोहित का वीडियो
अक्सर स्टंप माइक में रोहित शर्मा की आवाज कैद होती हुई दिखाई देती है। जिसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होता है। ऐसा ही एक वीडियो गाबा टेस्ट के तीसरे दिन का सामना आया है। दरअसल जब आकाश दीप गेंदबाजी कर रहे थे तब उन्होंने इतनी बाहर गेंद कराई कि विकेट के पीछे ऋषभ पंत के लिए भी गेंद को पकड़ना काफी मुश्किल हो गया था। जिसके बाद रोहित को आकाश दीप की तरफ देखकर बोलते हुए देखा गया कि, "सर में कुछ है क्या?"
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘बल्लेबाजी कोच की जांच..’ टीम इंडिया के बैटिंग कोच पर उठा सवाल
445 रन पर खत्म हुई थी ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रन की पारी खेली थी। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए थे।
पहली पारी में टीम इंडिया की खराब शुरुआत
बल्लेबाजी के दौरान पहली पारी में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही है। 48 रन के अंदर ही टीम इंडिया अपने चार बल्लेबाजों के विकेट खो चुकी है। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी, ईशा गुहा ने क्यों मांगी माफी?