IND vs AUS: 'बल्लेबाजी कोच की जांच..' टीम इंडिया के बैटिंग कोच पर उठा सवाल
India vs Australia 3rd Test: भारतीय टीम की बल्लेबाजी गाबा टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर से लड़खड़ाती हुई दिखाई दी। टॉप-3 बल्लेबाज तीसरे दिन जल्दी आउट होने के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर दिखी। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली ने एक बार फिर से फैंस और टीम को निराश किया है। जिसके बाद अब पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के बैटिंग कोच की भूमिका की जांच करने का सवाल उठाया है।
संजय मांजरेकर ने उठाया सवाल
गाबा टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ध्वस्त होने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके लिखा कि, "मुझे लगता है कि भारतीय टीम में बल्लेबाजी कोच की भूमिका की जांच करने का समय आ गया है। कुछ भारतीय बल्लेबाजों के साथ इतने लंबे समय तक प्रमुख तकनीकी मुद्दे क्यों अनसुलझे रहे हैं?"
ये भी पढ़ें;- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी, ईशा गुहा ने क्यों मांगी माफी?
टॉप ऑर्डर हुआ ध्वस्त
गाबा टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत तीसरे दिन बेहद खराब रही। टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों का एक बार फिर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। पहले यशस्वी जायसवाल फिर शुभमन गिल और विराट कोहली कोई भी क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया। पहला पारी में जायसवाल 4 रन, शुभमन गिल 1 रन और विराट कोहली ने 3 रन बनाए। जिसके बाद टीम इंडिया की मुश्किल एक बार फिर से बढ़ने लगी है।
स्टार्क की खतरनाक गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क एक बार फिर से काफी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों के लिए अभी तक स्टार्क का सामना करना काफी चुनौती भरा रहा है। विराट कोहली को भी स्टार्क ने शुरुआती तीन गेंदों पर ही हैरान कर दिया था। अभी तक स्टार्क 2 विकेट चटका चुके हैं।
ये भी पढ़ें;- IND vs AUS: सोशल मीडिया पर लगी गिल-जायसवाल की क्लास, कोहली ने फिर किया निराश