IND vs AUS: 3 धाकड़ खिलाड़ी, किसको मिलेगा तीसरे टेस्ट में मौका? रोहित लेंगे बड़ा फैसला
India vs Australia 3rd Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। अब सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। कप्तान रोहित शर्मा के सामने तीन खिलाड़ी होंगे लेकिन शायद एक को ही तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
इन 3 में से किसे मिलेगा मौका?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर टीम इंडिया में तीन स्पिन गेंदबाजों आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को चुना गया है। पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था, इस मैच में अश्विन और जडेजा की बजाय सुंदर को प्लेइंग इलेवन में चुना गया था और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। इसके बाद दूसरा मैच एडिलेड में खेला गया, जिसमें वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की जगह आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
दो मैचों में टीम इंडिया ने दो अलग-अलग स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है। वहीं दूसरी तरफ अभी तक रवींद्र जडेजा को मौका नहीं मिला है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या कप्तान रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन और सुंदर की बजाय जडेजा को मौका देते हैं?
ये भी पढ़ें:- WTC Final में कैसे होगी भारत की एंट्री? एक हार से टूट जाएगा सपना
गाबा में सुंदर का शानदार रिकॉर्ड
उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से वाशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताया जा सकता है। पिछली बार जब गाबा के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी तो सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की थी। जिसमें उन्होंने 4 अहम विकेट अपने नाम किए थे।
इसके अलावा बल्लेबाजी में भी सुंदर ने कमाल का प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी करते हुए पिछली बार सुंदर ने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 22 रन की पारी खेली थी और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी। गेंदबाजी के दौरान गाबा में वाशिंगटन सुंदर अतिरिक्त उछाल का फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में सुंदर का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें:- ENG vs NZ: तीसरे टेस्ट से अचानक बाहर हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज, बोर्ड ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान