whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित Playing 11, 2 खिलाड़ियों की एंट्री पक्की!

India vs Australia 4th Test: मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। एक खिलाड़ी का डेब्यू लगभग तय माना जा रहा है।
12:37 PM Dec 24, 2024 IST | Vishal Pundir
ind vs aus  मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित playing 11  2 खिलाड़ियों की एंट्री पक्की
IND vs AUS

India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसके अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, अब सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। ये बॉक्सिंग डे-टेस्ट दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। जो टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी और डब्ल्यूटीसी फाइनल की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ाएगी। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें चार खिलाड़ियों की एंट्री हुई है।

Advertisement

सैम कोंस्टस का हो सकता है डेब्यू

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैचों के लिए युवा सलामी बल्लेबाजी सैम कोंस्टस को ऑस्ट्रेलिया टीम में चुना गया है। दरअसल शुरुआती तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में नाथन मैकस्वीनी को शामिल किया गया था, लेकिन इस खिलाड़ी प्रदर्शन बेहद खराब रहा। जिसके चलते मैकस्वीनी को टीम से बाहर करके सैम कोंस्टस को टीम में शामिल किया गया है। अब इस खिलाड़ी का मेलबर्न टेस्ट डेब्यू लगभग तय माना जा रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: 1 दिन, 3 बॉक्सिंग डे-टेस्ट, जानें भारत के अलावा किस-किस टीम के बीच होगा मुकाबला?

Advertisement

स्कॉट बोलैंड की होगी एंट्री!

तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में जोश हेजलवुड की जगह खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद गाबा टेस्ट से इस खिलाड़ी को फिर से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि हेजलवुड फिट होकर वापसी कर चुके थे, लेकिन गाबा टेस्ट के दौरान जोश हेजलवुड फिर से चोटिल होकर इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। जिसके चलते अब प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर से स्कॉट बोलैंड की एंट्री हो सकती है।

चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी का होगा डेब्यू, हेड कोच ने किया ऐलान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो