IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित Playing 11, 2 खिलाड़ियों की एंट्री पक्की!
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसके अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, अब सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। ये बॉक्सिंग डे-टेस्ट दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। जो टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी और डब्ल्यूटीसी फाइनल की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ाएगी। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें चार खिलाड़ियों की एंट्री हुई है।
सैम कोंस्टस का हो सकता है डेब्यू
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैचों के लिए युवा सलामी बल्लेबाजी सैम कोंस्टस को ऑस्ट्रेलिया टीम में चुना गया है। दरअसल शुरुआती तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में नाथन मैकस्वीनी को शामिल किया गया था, लेकिन इस खिलाड़ी प्रदर्शन बेहद खराब रहा। जिसके चलते मैकस्वीनी को टीम से बाहर करके सैम कोंस्टस को टीम में शामिल किया गया है। अब इस खिलाड़ी का मेलबर्न टेस्ट डेब्यू लगभग तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: 1 दिन, 3 बॉक्सिंग डे-टेस्ट, जानें भारत के अलावा किस-किस टीम के बीच होगा मुकाबला?
स्कॉट बोलैंड की होगी एंट्री!
तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में जोश हेजलवुड की जगह खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद गाबा टेस्ट से इस खिलाड़ी को फिर से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि हेजलवुड फिट होकर वापसी कर चुके थे, लेकिन गाबा टेस्ट के दौरान जोश हेजलवुड फिर से चोटिल होकर इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। जिसके चलते अब प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर से स्कॉट बोलैंड की एंट्री हो सकती है।
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी का होगा डेब्यू, हेड कोच ने किया ऐलान