IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया मीडिया का विराट को लेकर 'दोगलापन', इरफान पठान ने सुनाई खरी-खोटी
India vs Australia 4th Test: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे-टेस्ट के दौरान विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया मीडिया का दोगलापन सामने आया है। दरअसल मैच के पहले दिन विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टेस्ट मैच खेल रहे सैम कोंस्टास के बीच झड़प देखने को मिली थी। विराट कोहली ने सैम को कंधा मार दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने एक्शन लेते हुए विराट पर 20 फीसदी मैच फीस काटने का जुर्माना भी लगाया था।
वहीं इस मामले के बाद ऑस्ट्रेलिया मीडिया विराट कोहली की आलोचना करता हुआ दिखाई दिया। आज के न्यूज पेपर और मैगजीन में कोहली को लेकर काफी विवादित आर्टिकल देखने को मिले। जिससे पूर्व भारतीय दिग्गज इरफान पठान भड़कते हुए दिखाई दिए।
जोकर कोहली बोलने पर भड़के इरफान पठान
दरअसल ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने सैम कोंस्टास के विवाद के बाद विराट कोहली को जोकर कोहली बोला और विराट की जोकर वाली तस्वीर भी छापी। जिसपर भड़कते हुए इरफान पठान ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स और यहां की मीडिया दोगलेपन की हदें पार कर रही हैं। पहले तो आप उस इंसान को राजा बना रहे हो और फिर जब वो आपको अग्रेशन दिखाता है तो फिर उसी राजा इंसान को जोकर बोल देते हो। विराट कोहली का कंधा यूज करके आप उसके ऊपर चढने की कोशिश कर रहे हैं। ये सब हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: भारत पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा, रोहित-विराट ने फिर किया निराश
ऑस्ट्रेलिया के अखबार 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' ने विराट कोहली को सबसे ज्यादा अपमानित करने का काम किया है। जिसने कोहली को जोकर बोला और उनकी तस्वीर छापी। ऑस्ट्रेलिया मीडिया की ये हरकत अब भारतीय फैंस और पूर्व क्रिकेटर्क को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है।
भारत ने बनाए 164 रन
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 164 रन बना लिए थे। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 82 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा विराट कोहली ने 34 रन बनाए। फिलहाल ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर नाबाद हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: यशस्वी के विकेट पर मचा बवाल, आपस में भिड़ गए 2 पूर्व भारतीय दिग्गज