IND vs AUS: 1 दिन, 3 बॉक्सिंग डे-टेस्ट, जानें भारत के अलावा किस-किस टीम के बीच होगा मुकाबला?
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे-टेस्ट खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों टीमें मेलबर्न में जमकर प्रैक्टिस कर रही है। वहीं 26 दिसंबर को सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही नहीं बल्कि 2 टीमों के बीच ओर बॉक्सिंग डे-टेस्ट खेला जाएगा। जिनमें से दो मैच एक ही समय पर खेले जाएंगे जबकि एक मैच अलग समय पर खेला जाएगा।
भारत के अलावा इन टीमों के बीच होगा बॉक्सिंग डे-टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा। दूसरी तरफ 26 दिसंबर को ही पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे के बीच भी मैच खेले जाएंगे। दरअसल पाकिस्तान की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है।
When champions speak, you listen 🗣️ 🏆
Smart Work ⚙️
Balance ⚖️
Repetition 🔄Perfecting the craft, the @Jaspritbumrah93 way 🎯🔥 - by @RajalArora
Watch 🔽 | #TeamIndia | #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 24, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट में मैच विनर खिलाड़ी का खेलना तय नहीं
हाल ही में पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया था। अब दोनों टीमों के टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान के बीच मैच भारतीय समयानुसार एक ही समय पर खेले जाएंगे।
The second Boxing Day Test between South Africa 🇿🇦 and Pakistan 🇵🇰 will be played at the SuperSport Park Cricket Stadium in Centurion, South Africa. 👊#SAvsPAK #PAKvsSA #BoxingDayTest #SouthAfrica #Centurion #Cricket pic.twitter.com/cnNks0BIoc
— Akaran.A (@Akaran_1) December 24, 2024
टीम इंडिया के लिए मैच जरूरी
भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से एक भारत और एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है, जबकि तीसरा मैच ड्रॉ हो गया था। अब टीम इंडिया तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट जीतना होगा।
There is no substitute for hard work.
The relentless effort behind the scenes translates into success on the field. The Indian bowlers are ticking every box as we get ready for the Boxing Day Test 🔥🔥#AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/ikNQjJz77b
— BCCI (@BCCI) December 21, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले आई टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, चौथा टेस्ट खेलेगा स्टार बल्लेबाज