IND vs AUS: कंधा लगा, नोकझोंक हुई, बीच मैदान सैम कोंस्टास से भिड़े कोहली, देखें वीडियो
India vs Australia 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा बॉक्सिंग डे-टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया एक नई सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी। सैम कोंस्टास को मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला और अपने पहले ही मैच में सैम टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से भिड़ बैठे। विराट और सैम के बीच थोड़ी नोकझोंक भी देखने को मिली। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाययरल हो रहा है।
कोहली और सैम के बीच हुई बहस
मेलबर्न टेस्ट का आज पहला दिन है और पहले दिन सैम कोंस्टास ने शानदार बल्लेबाजी की। सैम ने भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। वहीं पहले दिन विराट कोहली और सैम के बीच थोड़ी बहस देखने को मिली। दरअसल पारी के 10वें ओवर के दौरान जब विराट कोहली इस युवा बल्लेबाज के पास से गुजरे तो दोनों के कंधे भिड़ गए, इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी बहस हुई और अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
An exchange between Virat Kohli and Sam Konstas.
- THE BOXING DAY TEST IS HERE.pic.twitter.com/x8O4XCN1Sj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024
ये भी पढ़ें;- IND vs AUS: सैम कोंस्टास ने मेलबर्न टेस्ट में रचा इतिहास, खास लिस्ट में हुए शामिल
डेब्यू मैच में सैम ने जड़ा अर्धशतक
सैम कोंस्टास ने मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन काफी तेजी से रन बनाए। भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए इस युवा खिलाड़ी को आउट करना काफी मुश्किल दिख रहा था। खासकर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तो उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। बुमराह के एक ही ओवर में सैम ने 18 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और एक छ्क्का भी शामिल था। पहली पारी में सैम 65 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए।
FIRST SIX AGAINST BUMRAH IN TEST CRICKET AFTER 4,483 BALLS. 🥶
Sam Konstas, 19 year old, on debut - part of the history. 🤯pic.twitter.com/ZTATUCje5c
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024
पहले सेशन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 112 रन बनाए लिए थे। पहले सेशन में टीम इंडिया महज एक ही विकेट हासिल कर पाई, ये एकमात्र विकेट रवींद्र जडेजा ने हासिल किया था। जडेजा ने सैम को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ये भी पढ़ें;- IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में स्टार्क के पास इतिहास रचने का मौका, बना सकते हैं ये दो बड़े रिकॉर्ड