IND vs AUS: सावधान टीम इंडिया! 7 रन, 6 विकेट, मेलबर्न में चलता है इस कंगारू गेंदबाज का 'सिक्का'
India vs Australia 4th Test: मेलबर्न में 26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जोश हेजलवुड और नाथन मैकस्वीनी सीरीज से बहार हो चुके हैं। वहीं अब मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में एक धाकड़ तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है, इस गेंदबाज का रिकॉर्ड मेलबर्न में काफी शानदार भी है।
स्कॉट बोलैंड के मेलबर्न में शानदार आंकड़े
गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजरी के चलते बाहर हो गए थे, इसके बाद इस खिलाड़ी को पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में एक बार फिर से स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया। इससे पहले एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भी बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, हालांकि तीसरे मैच में हेजलवुड की वापसी के बाद इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था।
SCOTT BOLAND WILL BE BACK AT THE BOXING DAY TEST...!!! 📢pic.twitter.com/Kuom2qddLq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 25, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के एक फैसले से बढ़ गई भारत की टेंशन, अब मेलबर्न में हो सकता है बड़ा ‘खेला’
अब स्कॉट बोलैंड मेलबर्न में धमाल मचाने के लिए तैयार है। ये वहीं मैदान है जहां स्कॉट बोलैंड ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 26 दिसंबर साल 2021 में स्कॉट बोलैंड ने इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में ही ये खिलाड़ी छा गया था। इस मैच की दूसरी पारी में बोलैंड इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर टूटे थे। दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए बोलैंड ने महज 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।
🚨Scott Boland hitting stumps at the MCG!
Indian batters are not ready for Scotty devastating bowling.#AUSvIND pic.twitter.com/OBAzuWbYfS
— Aussies Army🏏🦘 (@AussiesArmy) December 23, 2024
मेलबर्न में भारतीय बल्लेबाजों के लिए बनेगा 'सिर दर्द'
अब स्कॉट बोलैंड मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे-टेस्ट के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। टीम इंडिया की बल्लेबाजी वैसे भी इस सीरीज में कुछ खास नहीं रही है, ऐसे में अब ये खिलाड़ी बॉक्सिंग डे-टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के लिए सिर दर्द बन सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में हो सकता है बड़ा बदलाव, क्या रोहित-राहुल के बदलेंगे नंबर?